समाज सेवी ,उद्योगपति व वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलदेव राव के पिता भगवान दास राव ग्राम पंचायत व गावँ तडौन के अकस्मात निधन से क्षेत्र में शोक की लहर
अजय शर्मा भराड़ी--///
समाज सेवी ,उद्योगपति व वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलदेव राव के पिता भगवान दास राव ग्राम पंचायत व गावँ तडौन के अकस्मात निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है।कमलदेव राव ने बताया कि समामाजिक कार्यो में अग्रणी भूमिका निभाने के साथ साथ हर व्यक्ति के सुख दुख में हमेशा खड़े रहते थे व जरूरतमंद लोगों की हमेशा सहायता करने के लिए प्रथम पंक्ति में खड़े रहते थे।कमलदेव राव ने बताया की श्रदांजलि सभा का आयोजन पैतृक गांव तडौन में 13 अक्टूबर को होगा व कर्म 17 अक्टूबर व धर्म शांति 18 अक्टूबर को होगी।उनकी मृत्यु पर अजमेरपुर मेला एवं छिंज कमेटी ने भी गहरा शोक प्रकट किया है।