देश सेवा के लिए बिलासपुर के शुभम ने छोड़ा लाखों का पैकेज, बना सेना अधिकारी ...
बिलासपुर
#जिला बिलासपुर की दूरदराज पंचायत #सरयून #खास के गांव जमथलीघाट के शुभम ठाकुर ने यूपीएससी सीडीएस परीक्षा में ऑल इंडियन आर्मी के लिए 18वां व नेवी के लिए ऑल इंडिया 3 रैंक हासिल कर सेना की वर्दी पहनी है। अहम बात यह है कि शुभम ठाकुर ने मल्टीनेशनल कंपनी का लाखों का पैकेज छोड़ सेना में ऑफिसर बनना चुना।
#शुभम ठाकुर एक पूर्व सैनिक के बेटे हैं। जिन्होंने फर्स्ट पैरा स्पेशल फोर्स में 18 साल तक अपनी सेवाएं दी है। शुभम ठाकुर को सेना की वर्दी से बचपन से ही प्यार है । शुभम ठाकुर की शिक्षा शुरू में नाहन के ए वी एन स्कूल से हुई। इसके बाद चौथी कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक डीएवी घुमारवीं में शिक्षा ग्रहण की। 12वीं के बाद शुभम ने एनआईटी हमीरपुर से इंजीनियर की डिग्री हासिल की। शुभम का लाखों के पैकेज में एक मल्टीनेशनल कंपनी में प्लेसमेंट मिल गई थी। लेकिन शुभम ने लाखों का पैकेज छोड़ सेना में जाने का फैसला लिया।
#शुभम ने सफलता का श्रेय अपने पूरे परिवार को तथा गुरुजनों को दिया। शुभम ठाकुर ने कहा कि मैने एनडीए की भी बहुत तैयारी की थी लेकिन उस समय किस्मत ने साथ नहीं दिया। मन में #सेना में #ऑफिसर बनने और सेना की वर्दी पहने का एक ख्वाब था इसलिए कभी हार नहीं मानी । शुभम ठाकुर की इच्छा है कि वह भी अपने पिता राजेश ठाकुर की तरह स्पेशल फोर्स ट्रेनिंग के बाद ज्वाइन करने की कोशिश करेंगे।
#शुभम #ठाकुर युवा वर्ग को एक ही संदेश दिया है कि कितना भी मुश्किल समय आए, कितनी भी #असफलता मिले, हार नहीं माननी चाहिए। मेहनत से एक दिन #सफलता जरूर प्राप्त होती है।