छप्पपन्नवें वर्ष में पूरी की पीएचडी ,घुमारवीं महाविद्यालय के संगीत प्राध्यापक सुरेश शर्मा ने किया शोध कार्य
Type Here to Get Search Results !

छप्पपन्नवें वर्ष में पूरी की पीएचडी ,घुमारवीं महाविद्यालय के संगीत प्राध्यापक सुरेश शर्मा ने किया शोध कार्य

Views



*छप्पपन्नवें वर्ष में पूरी की पीएचडी*

*घुमारवीं महाविद्यालय के संगीत प्राध्यापक सुरेश शर्मा ने किया शोध कार्य 

*प्रदेश के प्रतिष्ठित संस्कृति कर्मी डॉ.गौतम शर्मा के योगदान के लिए समर्पित है शोध कार्य 

*संस्कृति नीति निर्माताओं के लिए उपयोगी सिद्ध होगा शोध कार्य 

पढ़ने-लिखने तथा सीखने की कोई उम्र नहीं होती, मनुष्य जीवन पर्यन्त सीखता रहता है। इसी बात से प्रेरित होकर स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं में संगीत गायन में प्राध्यापक के पद पर कार्य कर रहे सुरेश शर्मा ने अपने जीवन के छपन्नवें वर्ष में पीएचडी की उपाधि के लिए शोध कार्य सम्पन्न किया है। 


प्रदेश में कला, संगीत, लेखन, नाट्य के क्षेत्र में वर्षों से अपना योगदान दे रहे सुरेश शर्मा ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के संगीत विभाग से "कांगड़ा जनपदीय लोक संगीत तथा लोकनाट्य में डॉ. गौतम शर्मा 'व्यथित' का योगदान" विषय पर अपना शोध कार्य सम्पन्न किया है। प्रो. सुरेश शर्मा ने बताया कि संगीत नाटक अकादमी, हिमाचल गौरव तथा अनेकों से पुरस्कारों से सम्मानित डॉ. गौतम शर्मा' व्यथित' एक विख्यात संस्कृति कर्मी, साहित्यकार, कला संरक्षण एवं संवर्धक हैं जो पास वर्षों से भी अधिक वर्षा से कला, लोक संगीत, लोकनाट्य तथा साहित्य लेखन तथा विभिन्न कलाओं एवं कलाकारों के संरक्षण तथा संरक्षण में समर्पित रहे हैं। उन्होंने लोक संगीत, लोक संस्कृति,लोक नाट्य तथा लोक साहित्य पर लगभग पच्छपन पुस्तकें लिखी हैं।


 प्रो. सुरेश शर्मा ने बताया कि इस शोध कार्य को पूरा करने में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार, भारतीय प्रशासनिक अधिकारी के सी शर्मा, प्रिंट मीडिया के प्रतिष्ठित अनिल सोनी, प्रभात शर्मा, प्रतिष्ठित लोकगायक करनैल राणा सहित विभिन्न शिक्षाविदों, साहित्यकारों तथा संस्कृति कर्मियों के साक्षात्कार कर शोधकार्य को मूल्यपरक बनाने का प्रयत्न किया गया है उन्होंने आशा व्यक्त की कि संगीत, कला तथा साहित्य की दृष्टि से उनका यह शोधकार्य प्रदेश के संस्कृति विभाग, लोक संगीत, लोकनाट्य, लोक साहित्यकारों, संस्कृति नीति निर्माताओं तथा शोधकर्ताओं के लिए उपयोगी साबित होगा।


 प्रो. शर्मा ने प्रदेश विश्वविद्यालय के संगीत विभागाध्यक्ष आचार्य जीत राम शर्मा, डॉ.परमानंद बंसल, सभी प्राध्यापकों, जयपुर विश्वविद्यालय की प्रख्यात ध्रुपद गायिका डॉ.मधु भट्ट तेलंग , डॉ.व्यथित, प्रबुद्ध कलाकारों, गुरुओं, शिक्षाविदों, साहित्यकारों तथा परिवार के सदस्यों का उनके सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है।


".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad