बरोटा में.नौवी कक्षा की छात्रा ने फंदा लगाकर की आत्महत्या
बिलासपुर। उपमंडल घुमारवीं की पंचायत लुहारवीं के बरोटा गांव में 14 वर्षीय लड़की ने फंदा लगा लिया। लड़की 9वीं कक्षा की छात्रा थी आत्महत्या के कारण क्या रहे अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है। घुमारवीं थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है।
जानकारी के मुताबिक चरीटा गांव की एक छात्रा ने रविवार शाम को परिजनों के साथ खाना खाया। इसके बाद वह कमरे में चली गई। कुछ देर बाद जब परिजन कमरे में गए तो युवती पंखे के साथ दुपट्टे के फंदे से लटकी हुई थी।
आनन फानन में उसे घुमारवीं अस्पताल में पहुंचाया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस भी अस्पताल पहुँची । शव को कब्जे में लिया और घटनास्थल पर जांच की । सोमवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया गया ।। मामले की पुस्टि डीएसपी चन्द्रपाल ने की हैं ।