राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मिनर्वा स्कूल के 5 छात्र व 3 छात्राएं लेंगी हिस्सा.
Type Here to Get Search Results !

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मिनर्वा स्कूल के 5 छात्र व 3 छात्राएं लेंगी हिस्सा.

Views

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मिनर्वा स्कूल के 5 छात्र व 3 छात्राएं लेंगी हिस्सा... 
 

मिनर्वा स्कूल घुमारवीं के अंडर-19 खिलाड़ी छात्रों का जिला स्तर की प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन रहा। एथलिट ओवर ऑल चेंपियन का खिताब मिनर्वा के खिलाड़ियों ने अपने नाम किया। यही नहीं अन्य प्रतिस्पर्धा में भी खिलाड़ियों ने अपना बेहतर प्रदर्शन दिखाया। इसी प्रदर्शन के दम पर अब स्कूल के खिलाड़ी राज्य स्तर की प्रतियोगिता में अपनी चमक बिखेरेंगे।
स्कूल के पांच खिलाड़ी छात्र व तीन खिलाड़ी छात्राओं का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हुआ है। इन खिलाड़ियों में अदयंत सिंह मल्होत्रा का चयन चेस में हुआ है। वहीं रितीश ठाकुर डिस्क थ्रो, अभय शर्मा 600 मीटर रेस, धनंजय शॉट पुट, नवजीत सिंह का चयन 400 मीटर रेस में अपना दमखम दिखाएंगे। 

पाठशाला प्रधानाचार्य परवेश चंदेल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तरीय अंडर 19 छात्र खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बस्सी में किया गया। जिसमें छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कूल का नाम रोशन किया है। एथलिट में मिनर्वा स्कूल ओवर ऑल चेंपियन रहा। 

नैतिक भारद्वाज और अक्षत शर्मा ने बैडमिंटन प्रतिस्पर्धा में दूसरा स्थान हासिल करते हुए रनरअप का खिताब अपने नाम किया। कार्तिक व शौर्य शर्मा ने खो-खो प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें घुमारवीं 2 ब्लॉक में प्रथम स्थान हासिल करते हुए खिताब अपने नाम किया। पुष्कल ठाकुर ने एथलीट प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं वैभव शर्मा ने 600 मीटर रेस में गोल्ड मेडल झटका है। नवजीत सिंह ने 400 मीटर रेस में सिल्वर मेडल अपने नाम किया। 
इसके अलावा रिले रेस में विक्रम भारद्वाज, अक्षत, नवजीत सिंह, वैभव शर्मा ने भाग लिया, इन चारों खिलाड़ियों ने रिले प्रतिस्पर्धा में सिल्वर मेडल अपने नाम किया। वहीं शॉट पुट प्रतियोगिता में धनंजय ने भी सिल्वर मेडल जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया है। डिस्क थ्रो में अभय मेहता ने ब्रांज मेडल व रितेश ठाकुर ने सिल्वर मेडल अपने अपने नाम किया। प्रधानाचार्य परवेश चंदेल व अन्य स्टाफ सदस्यों ने बच्चों को बधाई दी।

-राज्य  स्तर के लिए तीन बेटियां हुई चयनित....

हाल ही में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या घुमारवीं में संपन्न हुई जिला स्तरीय अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता स्कूल की खिलाड़ी छात्राओं का भी शानदार प्रदर्शन रहा। रायिका का चयन राज्य स्तर के लिए वॉलीबॉल में हुआ है जबकि आंचल चेस व साक्षी कश्यप बैडमिंटन में प्रतिस्पर्धा में भाग लेगी।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad