Government Jobs: हिमाचल में शिक्षकों के 5,291 पद भरने को मंजूरी, नया चयन आयोग करेगा भर्ती
Type Here to Get Search Results !

Government Jobs: हिमाचल में शिक्षकों के 5,291 पद भरने को मंजूरी, नया चयन आयोग करेगा भर्ती

Views

Government Jobs: हिमाचल में शिक्षकों के 5,291 पद भरने को मंजूरी, नया चयन आयोग करेगा भर्ती

हिमाचल प्रदेश में शिक्षकों के 5,291 नए पद भरने को सरकार ने मंजूरी दे दी है। टीजीटी के 2,276, जेबीटी के 2,521 और शास्त्री के 494 पद भरे जाएंगे। 2,600 पद बैचवाइज और 2,691 पद सीधी भर्ती से नया चयन आयोग भरेगा।  शिक्षा सचिव ने इस बाबत प्रारंभिक शिक्षा निदेशक को मंजूरी पत्र जारी कर दिया है। टीजीटी आर्ट्स के 1,070, टीजीटी नॉन मेडिकल के 776 और टीजीटी मेडिकल के 430 पद भरे जाएंगे।

इन पदों पर बैचवाइज भर्ती प्रक्रिया को अविलंब शुरू किया जाएगा। सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को भी इस संदर्भ में सूचित करने के निर्देश दिए गए हैं। बैचवाइज भर्ती के तहत टीजीटी के 1,135, जेबीटी के 1250 और शास्त्री के 240 पद भरे जाएंगे। शेष पदों को चयन आयोग के माध्यम से भरा जाएगा। नए चयन आयोग का गठन अक्तूबर तक करने की तैयारी है। ब्यूरो 


कला, शारीरिक शिक्षकों का होगा युक्तिकरण 
 कला और शारीरिक शिक्षकों के युक्तिकरण की अधिसूचना भी जारी कर दी है। इसके तहत जिन स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या 100 से अधिक होगी, वहां विद्यार्थियों की कम संख्या वाले स्कूलों से शिक्षकों को शिफ्ट किया जाएगा। 

फिर खुलेंगे बंद हुए 18 हाई स्कूल
प्रदेश में बीते दिनों बंद किए गए 18 हाई स्कूल फिर खुलेंगे। इन स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या 20 से अधिक होने पर सरकार ने यह फैसला लिया है। जिला चंबा के पांच, मंडी के सात, शिमला-सिरमौर के दो-दो और कुल्लू-सोलन में एक-एक हाई स्कूल को फिर खोलने की अधिसूचना जारी हुई है। 




".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad