डीएसपी शेर सिंह को डीजीपी डिस्क अवार्ड
घुमारवीं
पुलिस विभाग में बतौर डीएसपी शेर सिंह को डीजीपी डिस्क अवार्ड से नवाजा गया है। यह पुरस्कार उन्हें राज्यपाल ने राजभवन में आयोजित समारोह में प्रदान किया। शेर सिंह बस्सी में तैनात हैं। उनकी उत्कृष्ट सेवाओं को देखते हुए डी.जी.पी. डिस्क अवार्ड से उन्हें नवाजा गया। पुलिस मुख्यालय द्वारा ऐसे अधिकारियों व कर्मचारियों की सूची जारी की गई थी जिन्होंने उत्कृष्ट कार्य किए थे।
गौर रहे कि शेर सिंह ने अपने कार्यकाल के दौरान उत्कृष्ट कार्य किए हैं। जिन्हें देखते हुए यह अवार्ड उन्हें दिया गया। 2008 बैच के शेर सिंह बतौर प्रोवेशनल सब इंस्पैक्टर बद्दी में 2 वर्षों तक अपनी सेवाएं दीं। इसके उपरांत वह सब इंस्पैक्टर कुलू में 4 वर्षों तक कार्यरत रहे। कुल्लू के उपरांत उनका तबादला जिला बिलासपुर में हुआ जहां पर उन्होंने घुमारवीं पुलिस थाना में दो वर्षों तक एस.एच.ओ. के पद पर कार्य किया। इन दिनों शेर सिंह बस्सी में बतौर डीएसपी कार्यरत हैं।