स्कूल शिक्षा संवाद में अभिभावकों से की चर्चा
अजय शर्मा भराड़ी---///
राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला भराड़ी में संयुक्त रूप से चल रहे राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला भराड़ी व राजकीय प्राथमिक पाठशाला लढयाणी के बच्चों के अभिभावकों का शिक्षा संवाद आयोजित किया गया ।इसमें पाठशाला प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों को उनके बच्चों के पढ़ाई व अन्य गतिविधियों में उपलब्धि की जानकारी दी गई। बच्चों के उपलब्धि स्टार में सुधार हेतु विस्तृत चर्चा की गई तथा आगामी प्रयासों की रूपरेखा तैयार की गई। पाठशाला प्रबंधन समिति को प्राप्त समग्र शिक्षा अभियान के अनुदान राशियों के आय व्यय की भी समीक्षा की गई।
अध्यापक दिवस के अवसर पर पाठशाला में चित्रकला प्रतियोगिता भाषण प्रतियोगिता तथा बच्चों ने शिक्षक बनकर पाठशाला में शिक्षण कार्य किया तथा विभिन्न गतिविधियों के आयोजन का नेतृत्व किया।
बच्चों ने शुभकामनाओं के अपने हाथों से कार्ड बनाकर अपने अध्यापकों को भेंट किया। बच्चों ने अपने कक्षा के कमरों को विशेष रूप से सुसज्जित किया। इस अवसर पर केंद्र मुख्य शिक्षक सीमा रानी, शिक्षक रमेश कुमार, सुनीला देवी ,जयश्री,नवीन कुमार ,पाठशाला प्रबंधन समिति की अध्यक्षता सरिता देवी, ग्राम पंचायत गतवाड प्रधान अजय कुमार, गंगा शर्मा, अनिता कुमारी, मीना देवी, रितु शर्मा, राजपाल भाटिया, संतोष कुमारी, बीना कुमारी, दीपिका आदि उपस्थित रहे।