मिनर्वा की सात खिलाड़ी छात्राएं जिला स्तर के लिए चयनित
घुमारवीं
अंडर-19 जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में मिनर्वा सीनियर सेकेंडरी स्कूल घुमारवीं की सात खिलाड़ी छात्राएं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। खंड स्तर पर संपन्न हुई खेलकूद प्रतियोगिता में स्कूल की खिलाड़ी छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए वॉलीबॉल का किताब अपने नाम किया। यही नहीं बेडिमेन्टन, कबड्डी व खोखो प्रतिस्पर्धा में भी छात्राओं का शानदार प्रदर्शन रहा। छात्राओं के प्रदर्शन को देखते हुए इनका चयन जिला स्तर की प्रतियोगिता के लिए हुआ है।
खिलाड़ियों में रायका, रिद्धिमा, स्वाति, अवेशा, कबड्डी में वेदिका, बैडमिंटन में साक्षी कश्यप व स्नेहा का चयन जिला स्तर की प्रतियोगिता के लिए हुआ है। प्रतियोगिता में क्षमा शर्मा, रिद्धिमा, स्वाति, प्राची, रायका, कर्मा डोलमा, अन्वेशा, दीप्ति, वेदिका, नोमिका, साक्षी, स्नेहा ने भाग लिया। पाठशाला प्रधानाचार्य प्रवेश चंदेल सभी खिलाड़ी छात्राओं को बधाई दी। उन्होंने बताया कि खण्ड स्तर की प्रतियोगिता में स्कूल की खिलाड़ी छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बॉलीबाल का खिताब अपने नाम किया, जबकि अन्य प्रतिस्पर्धा में कड़े मुकाबले हुए।
स्कूल में सभी खिलाड़ी छात्राओं को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य ने कहा कि उम्मीद है कि छात्राएं जिला स्तर की प्रतियोगिता में भी बेहतर प्रदर्शन करेंगी। उन्होंने शारीरिक शिक्षकों को भी बधाई दी।