*शिक्षक की गरिमा को पुनः प्रतिष्ठित करें समाज - प्रो.सुरेश शर्मा*
*घुमारवीं महाविद्यालय ने मनाया शिक्षक दिवस*
स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं में शैक्षिक तथा भाषा समिति द्वारा डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर शिक्षक दिवस मनाया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो.रामकृष्ण ने। की। इस अवसर पर सभी समितियों के संयोजक प्रो.सुरेश शर्मा ने अपने मुख्य वक्तव्य में आधुनिक शिक्षा में नैतिक मूल्यों के महत्व पर जोर देकर कहा कि वर्तमान समाज तथा व्यवस्था को शिक्षक की गरिमा तथा प्रतिष्ठा को पुनः स्थापित करना होगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा नैतिक मूल्यों के बिना अधूरी हैं। इस अवसर पर प्रो. राम कृष्ण ने विद्यार्थियों को महान शिक्षाविद डॉ. राधाकृष्णन के शिक्षाओं पर चलने का आह्वान किया ।
कार्यक्रम में राजनीतिक विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. सीता राम ने विद्यार्थियों के साथ रोचक कहानी के माध्यम से शिक्षक का विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में योगदान पर अपने विचार व्यक्त किए ।कार्यक्रम में हिन्दी विभाग की प्रो.कविता ने मंच संचालन किया।इस अवसर पर वैष्णवी शर्मा, साक्षी शर्मा,रक्षित, प्रशांत ने भाषण प्रस्तुत किये। इस कार्यक्रम में प्रो.प्रीतम लाल, डॉ. विक्रम कपिल, प्रो. अवनीश, प्रो. सीता राम, कार्यक्रम संयोजक डा रिपन शर्मा, डॉ रीता कुमारी,प्रो. राकेश, प्रो.अरुण, प्रो.पूजा शर्मा, डॉ. शिष्टा,डॉ.अंजना,डॉ. प्रवीण, प्रो.पूनमा,प्रो.कविता तथा लगभग 90 विद्यार्थी शामिल रहे।