भराड़ी की कनिका शर्मा ने लोकसभा संसद दिल्ली में नारी शक्ति वंदन अधिनियम बिल में अपनी भागीदारी दी और अपने विचार रखें ।
अजय शर्मा भराड़ी----///
उप तहसील भराड़ी के तहत गांव मिहाड़ा की कनिका शर्मा ने लोकसभा संसद दिल्ली में नारी शक्ति वंदन अधिनियम बिल में अपनी भागीदारी दी और अपने विचार रखें ।
गांव मिहाड़ा से कनिका शर्मा सुपुत्री सेवानिवृत्त ई सुरेंद्र कुमार शर्मा हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी में लाॅ की फाइनल की छात्रा है । जो की बचपन से ही बहुत ही होनहार और जिज्ञासु है । वे लाॅ के लगभग 50 छात्रों के साथ दिल्ली लोकसभा संसद में अनुराग ठाकुर से मिले और संसद में अपने-अपने विचार रखें । नई संसद भवन में आयोजित संसद के चालू सत्र की लाइव कार्यवाही देखने की व्यवस्था की गई ।विद्यार्थियों ने महिला आरक्षण विधेयक के महत्वपूर्ण पहलुओं पर बात की और अपने-अपने विचार रखें ।
कनिका शर्मा ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम बिल में अपने विचार रखे और भागीदारी निभाई । सभी लाॅ के छात्रों ने केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का विशेष कर धन्यवाद किया । जिन्होंने संसद भवन में छात्रों को हिस्सेदारी दिलवाने में भरपूर प्रयास किया ।
अनुराग ठाकुर के साथ बिताए गए पलों को यादगार बनाया । कनिका शर्मा से जब बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि उनके लिए बहुत गर्व की बात है कि उन्हें संसद में विचार रखने का मौका मिला । भविष्य में वे सिविल जज के पद पर पहुंचाना चाहते हैं ,जो उनका उद्देश्य है । ताकि जनता के फैसलों को निष्पक्ष व ईमानदारी परिणाम दे सके । कनिका शर्मा के पापा ईo सुरेंद्र कुमार शर्मा बिजली विभाग से सेवानिवृत हैं और माता उर्मिला देवी गृहणी है । गांव मिहाड़ा के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश के लिए भी गर्व की बात है कि इस बच्ची को संसद में अपने विचार रखने का मौका मिला ।