घुमारवीं में टैक्सियां खड़ी करने के लिए स्थान चिन्हित
घुमारवीं
घुमारवीं शहर में स्थाई टैक्सी स्टैंड न होने के कारण टैक्सी चालकों को आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए सोमवार को एसडीएम घुमारवीं गौरव चौधरी ने टैक्सी स्टैंड के लिए स्थलों का निरीक्षण किया। शिमला-मटौर एनएच के किनारे बने अस्थाई टैक्सी स्टैंड पर 9 टैक्सियों को खड़ा करने पर सहमति बनी है।
जानकारी के मुताबिक घुमारवीं शहर में टैक्सियों को खड़ा करने के लिए स्थाई टैक्सी स्टेंड नहीं हैं। जिसके कारण टैक्सी चालकों को अपनी टैक्सियां घुमारवीं में शिमला-मटौर एनएच के अस्थाई टैक्सी स्टैंड पर अपनी टैक्सियां खड़ी करनी पड़ती है। एनएच के किनारे भी पर्याप्त स्थान न होने के कारण टैक्सी चालकों को दिक्कतें झेलनी पड़ती है। लिहाजा, समस्या को दूर करने के लिए सोमवार को एसडीएम ने टैक्सी चालकों नगर परिषद के अधिकारियों व अन्यों सहित अस्थाई टैक्सी स्टैंड पर पहुंचे।
जहां पर टैक्सी चालकों ने एसडीएम को अपनी दिक्कतों के बारे अवगत करवाया। वहां पर पहले 6 टैक्सियों को खड़ा करने पर ही सहमति बन रही थी। लेकिन, टैक्सी चालकों ने इस पर अपनी असहमति जता दी। जिसके बाद एनएच के किनारे बने अस्थाई टैक्सी स्टैंड पर 9 टैक्सियों को खड़ा करने की अनुमति मिल गई। जबकि अन्य टैक्सियां प्रशासन द्वारा चिन्हित पार्किंग स्थलों पर ही खड़ा करने के निर्देश दिये गये।
जैसे ही यहां पर कोई टैक्सी सवारी लेकर जाएगी, तो उसके स्थान पर दूसरी टैक्सी खड़ी हो सकती है। बताते चलें कि घुमारवीं में स्थाई टैक्सी स्टैंड न होने के कारण टैक्सी चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। एनएच पर भी अस्थाई टैक्सी स्टैंड टैक्सी चालकों व मालिकों को लंबे संघर्ष के बाद मिला है। घुमारवीं में ही करीब 90 से 100 टैक्सियां चलती हैं। जिससे सैंकड़ों परिवार इस धंधे से जुड़े हुये हैं। इस मौके पर डीएसपी चन्द्रपाल सिंह, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी पंकज, नगर परिषद के उपाध्यक्ष श्याम शर्मा व व्यापार मंडल के प्रधान हेमराज सांख्यान सहित टैक्सी यूनियन के पदाधिकारी व चालक उपस्थित रहे।