जेजवीं स्कूल में धूमधाम से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन दिवस..
#राजकीय #वरिष्ठ #माध्यमिक #पाठशाला #जेजवीं में अन्तर्राष्ट्रीय #पर्यटन #दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर भारतीय धरोहर, संस्कृति तथा पर्यटन से सम्बन्धित विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्थानीय पाठशाला प्रधानाचार्या रेखा शर्मा ने दीपक प्रज्ज्वलित कार्यक्रम की शुरुआत की।
#पाठशाला के #टूरिज़्म तथा #हौसपिटैलिटी विषय के विद्यार्थियों ने इस अवसर पर एक प्रदर्शनी का आयोजन किया जिसमें पर्यटन स्थल, भारतीय संस्कृति,परम्परा तथा धरोहर को प्रतिबिंबित करते हुए अनेक मॉडल तथा विभिन्न प्रकार के पकवान बना कर प्रदर्शित किए गए। विद्यार्थियों ने ज़िला बिलासपुर की स्थानीय तथा परम्परागत पकवानों की प्रदर्शनी लगाकर तथा भोजन का आनन्द लिया।
#इस अवसर पर #वोकेशनल #टीचर #कुमारी #ज्योति ने पर्यटन दिवस पर अपने विचार प्रस्तुत किए। प्रधानाचार्य रेखा शर्मा ने विश्व पर्यटन दिवस के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए इस वर्ष की थीम "टूरिज़्म एंड ग्रीन इन्वेस्टमेंट" पर अपने विचार रखे। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। पावनी व मीनाक्षी ने मंच का संचालन किया। अंत में कुमारी ज्योति ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।