हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा दधोल द्वारा वित्तीय साक्षरता अभियान के तहत ग्राम दधोल में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया
अजय शर्मा भराड़ी--///
हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा दधोल द्वारा वित्तीय साक्षरता अभियान के तहत ग्राम दधोल में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें बैंक शाखा दधोल के प्रबंधक महेंद्र सिंह ने उपस्थित लोगों को बैंक व जनता किस प्रकार एक दूसरे के पूरक है इस विषय पर जानकारी दी । उन्होंने वहां उपस्थित लोगों को सक्रिय बचत योजना, बजट निर्माण के साथ-साथ डिजिटल वित्तीय सेवाओं का विवेकपूर्ण उपयोग करने बारे जागरूक किया ।
सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जागरूक किया साथ ही किसी भी अनजान व्यक्ति को अपना एटीम कार्ड का पिन व ओटीपी शेयर ना करने बारे भी जानकारी दी। इस अवसर पर बैंक कर्मचारी बलराम ,पंचायत वार्ड सदस्य सहित काफी सँख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।