छोटे स्टार्टअप को बड़ा रूप दिया जा सकता है-प्रो.गुलशन
घुमारवीं महाविद्यालय में हुआ विशेष व्याख्यान
स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं में बीबीए के विद्यार्थियों के लिए "उभरती अर्थव्यवस्थाओं में उद्यमियों की चुनौतियां एवं अवसर" विषय पर एक अतिथि व्याख्यान का सफल आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य प्रो.रामकृष्ण ने की। इस कार्यक्रम प्रो. गुलशन संधु रिसोर्स पर्सन के रूप में उपस्थित रहे। प्रो. गुलशन उद्यमशीलता, विपणन प्रबंधन, कौशल विकास के राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध मुख्य वक्ता हैं।उन्होंने छात्रों को उद्यमिता के बारे में संबोधित करते हुए कहा कि उद्यमी उचित प्रबंधन और टीम वर्क के माध्यम से अपने उद्देश्य को प्राप्त कर सकते हैं तथा स्टार्ट अप को छोटे स्तर से शुरू करके एक विशाल स्तर पर विस्तारित किया जा सकता है।
उन्होंने छात्रों को उद्यमिता में स्वॉट (एसडबलूओटी) विश्लेषण बारे में भी जानकारी दी। मुख्य वक्ता का धन्यवाद करते हुए हायर एजुकेशन इंस्टिट्यूट सोसायटी के सचिव प्रो. सुरेश शर्मा ने कहा कि इस प्रकार के व्यक्तित्व को इस सभागार में पाकर कॉलेज प्रशासन गौरवान्वित महसूस कर रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों को कहा कि इस तरह के व्याख्यान व्यवहारिक रूप से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए बहुत हैं तथा यह विश्वास दिलाया कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम को आयोजित किए जाएंगे। इस कार्यक्रम में लगभग 80 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसमें बीबीए समन्वयक प्रो. अनिल जम्वाल, डॉ. रवि कुमार, प्रो.भारती मुख्य रूप से उपस्थित रहे।