Bilaspur News: घंडालवी कॉलेज में डेढ़ माह से हिंदी प्राध्यापक का पद खाली
कॉलेज में 100 से अधिक बच्चे कर रहे शिक्षा ग्रहण
प्राध्यापक न होने से विद्यार्थियों की पढ़ाई का हो रहा नुकसान
बिलासपुर। राजकीय महाविद्यालय घंडालवीं में डेढ़ माह से हिंदी प्राध्यापक का पद खाली चल रहा है। कॉलेज में 100 से अधिक विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। कॉलेज में हिंदी प्राध्यापक न होने की वजह से विद्यार्थियों की पढ़ाई का नुकसान हो रहा है।
कॉलेज के हिंदी प्राध्यापक 31 जुलाई को स्थानांतरित हो गए थे। तब से लेकर अब तक यह पद खाली चल रहा है। इससे विद्यार्थियों की पढ़ाई का नुकसान हो रहा है। इस वजह से यहां शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थी मायूस हैं। कॉलेज प्रशासन की ओर से उच्च अधिकारियों को इसके बारे में सूचना दे दी है, लेकिन उनकी तरफ से अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। विद्यार्थियों ने सरकार और उच्च अधिकारियों से मांग की है कि जल्द से जल्द कॉलेज में हिंदी प्राध्यापक की नियुक्ति की जाए।
प्राचार्य प्रो. डॉ. रीता शर्मा ने कहा कि हिंदी प्राध्यापक का पद करीब डेढ़ माह से खाली चल रहा है। उन्होंने उच्च अधिकारियों से जल्द से जल्द कॉलेज में प्राध्यापक की नियुक्ति करने की मांग की, ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित न हो।
कॉलेज के हिंदी प्राध्यापक 31 जुलाई को स्थानांतरित हो गए थे। तब से लेकर अब तक यह पद खाली चल रहा है। इससे विद्यार्थियों की पढ़ाई का नुकसान हो रहा है। इस वजह से यहां शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थी मायूस हैं। कॉलेज प्रशासन की ओर से उच्च अधिकारियों को इसके बारे में सूचना दे दी है, लेकिन उनकी तरफ से अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। विद्यार्थियों ने सरकार और उच्च अधिकारियों से मांग की है कि जल्द से जल्द कॉलेज में हिंदी प्राध्यापक की नियुक्ति की जाए।
प्राचार्य प्रो. डॉ. रीता शर्मा ने कहा कि हिंदी प्राध्यापक का पद करीब डेढ़ माह से खाली चल रहा है। उन्होंने उच्च अधिकारियों से जल्द से जल्द कॉलेज में प्राध्यापक की नियुक्ति करने की मांग की, ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित न हो।