घुमारवीं उपमंडल के सभी विभागों की समीक्षा बैठक का आयोजन, 2 अक्तूबर को घुमारवीं में मनाया जाएगा सीर उत्सव
Type Here to Get Search Results !

घुमारवीं उपमंडल के सभी विभागों की समीक्षा बैठक का आयोजन, 2 अक्तूबर को घुमारवीं में मनाया जाएगा सीर उत्सव

Views

घुमारवीं उपमंडल के सभी विभागों की समीक्षा बैठक का आयोजन, 2 अक्तूबर को घुमारवीं  में मनाया जाएगा  सीर उत्सव

घुमारवीं- कहलूर न्यूज़

आज घुमारवीं विकास खंड कार्यालय में घुमारवीं उपमंडल के सभी विभागों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया बैठक की अध्यक्षता एस डी एम घुमारवीं ने की तथा स्थानीय विधायक राजेश धर्माणी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। बैठक में सभी विभागों ने अपनी अपनी रिपोर्ट पेश की। बैठक में मुख्य रूप से इन मुद्दों पर चर्चा की गई कि सरकार द्वारा क्या क्या योजनाएं लोगों के लिए चलाई जा रही है 


तथा इन स्कीमों को कैसे आम जनता तक पहुंचाया जाए ताकि पात्र लोग इनका लाभ ले सके। इसके अलावा बरसात में आई आपदा में जिन लोगों को नुक्सान हुआ है उनकी और कैसे सहायता की जा सकती है बैठक में धर्माणी जी ने विशेष जोर देकर सभी विभागों को निर्देश दिए कि सभी विभाग यह सुनिश्चित करें कि सरकार द्वारा दी जा रही सहायता व योजनाएं जनता तक पहुंचे।

 इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दास्त नहीं की जाएगी। इस के अलावा धर्माणी जी ने कहा कि इस बार घुमारवीं में सीर उत्सव मनाने की शुरुआत की जा रही जो हर वर्ष मनाया जाएगा। यह उत्सव हर वर्ष 2 अक्तूबर को मनाया जाएगा।

 इस उत्सव में क्या क्या गतिविधियां और कार्यक्रम होंगे उसकी रूपरेखा तैयार की जा रही है तथा बहुत जल्द इसे फाइनल कर लोगों को बता दिया जाएगा। इस उत्सव में पूरे घुमारवीं के लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी तथा विभिन्न गतिविधियों में युवा वर्ग, महिलाएं, बुजुर्ग तथा बच्चे अपने अलग अलग कार्यक्रम लेकर आएंगे, तथा ग्रामीण महिला मंडलों व युवक मंडलों को भी इसमें जोड़ा जाएगा। 

उन्होने बताया कि सीर खड्ड घुमारवीं की पहचान है तथा इसी के नाम पर यह उत्सव शुरू किया जा रहा है हम सब मिलकर इस आयोजन को सफल बनाने के लिए काम कर रहे हैं उन्होने लोगों से भी अपील की है कि वे भी अपनी राय सांझा कर सकते हैं कि इस उत्सव में क्या क्या गतिविधि होनी चाहिए
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad