समाजसेवी व गतवाड़ पंचायत के पूर्व प्रधान रमेश चंद सोनी का देहांत।
अजय शर्मा भराड़ी---///
जीत राम आभूषण भंडार व कृष्णा आभूषण भंडार से थे मशहूर स्वर्णकार,पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रत्न लाल सोनी के छोटे भाई व पूर्व में जिला परिषद उपाध्यक्ष अमी चंद सोनी के चाचा रमेश चंद सोनी आज अपनी सांस्कारिक यात्रा पूरी कर चल बसे।एक मिलनसार व्यवहार व किसी को भी दुख में देखते थे तो तुरंत उसी समय उसके लिए जिस भी चीज की आवश्यकता होती थी। उसे पूरा करते थे।उनके निधन से उनके पैतृक गांव ठंडोडा ही नही बल्कि आस पास के सभी क्षेत्रों में शोक की लहर है ।अमी चंद सोनी ने बताया कि उनका व्यवहार बहुत ही मृदुभाषी व समाजसेवी था ।पंचायत गतवाड़ के प्रधान रहते उन्होंने बहुत से विकास कार्यों को अंजाम दिया था ,जिसके चलते पंचायत के दो बार प्रधान भी रहे।