हिमाचल प्रदेश राज्य पेंशनर्स एसोसिएशन इकाई भराड़ी की बैठक प्रधान डॉक्टर राजकुमार शर्मा की अध्यक्षता में हुई संपन्न
अजय शर्मा भराड़ी--///
हिमाचल प्रदेश राज्य पेंशनर्स एसोसिएशन इकाई भराड़ी की बैठक प्रधान डॉक्टर राजकुमार शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा पर विचार विमर्श किया गया । जो इस प्रकार हैं । 1 जनवरी 2016 से 3 जनवरी 2022 तक के बीच सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों व अधिकारियों के बकाया राशि का भुगतान तुरंत किया जाए । जबकि 3 जनवरी 2022 के बाद सेवानिवृत्त कर्मचारियों व अधिकारियों को सेवानिवृत्ति लाभ एकमुश्त में भुगतान किया जा रहा है ।
जिससे 1 जनवरी 2016 से 3 जनवरी 2022 के बीच सेवानिवृत्त कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है । 1 जनवरी 2016 के बाद सेवानिवृत्त कर्मचारियों की बकाया छुट्टी की देय राशि नए संशोधित वेतनमान के अनुसार शीघ्र जारी की जाए । 1 जनवरी 2016 के उपरांत सेवानिवृत कर्मचारियों के संशोधित पेंशन प्रकरणों का निपटारा शीघ्र करवाएं । जो महालेखाकार शिमला के कार्यालय में लंबित है । पेंशनरों के लंबित चिकित्सा भत्ता बिलों का भुगतान शीघ्र किया जाए । पेंशनरों ने अपनी 1 दिन की पेंशन सरकारी मुख्यमंत्री राहत कोष में कांटे जाने पर सहमति जताई तथा सरकार को आश्वासन दिया कि भविष्य में भी आपदा राहत में पेंशनर्स सरकार का सहयोग करते रहेंगे ।
इकाई भराड़ी के प्रधान डॉक्टर राजकुमार शर्मा ने आए हुए सभी गणमान्य सदस्यों का धन्यवाद किया और आश्वासन दिया कि सरकार के समक्ष इन मांगों को रखा जाएगा । इस बैठक में दीवाना राम चौधरी , ओपी शर्मा , प्रेम सागर शर्मा , मेहर सिंह जसवाल , प्रकाश चंद धीमान , कुलवंत सिंह , कर्म चंद राय , देशराज , शालिग्राम , दीनानाथ शर्मा , अमरनाथ शर्मा , हुकम चंद , इंदर राम शर्मा , लालाराम , जोगिंदर सिंह ठाकुर , लेखराज शर्मा सहित अन्य पेंशनर्स उपस्थित रहे ।