सांसद भारत दर्शन की बेटियों का अनुराग ठाकुर ने आवास पर की आगवानी, हमीरपुर में बेटियों का ढोल नगाड़ों से स्वागत
नई दिल्ली, 7 अगस्त 2023: सांसद भारत दर्शन 2.0 का आज समापन हो गया है। केंद्रीय मंत्री श्री अनुराग ठाकुर व उनकी पत्नी श्रीमती शेफाली ठाकुर ने अपने दिल्ली स्थित आवास पर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की 21 मेधावी बेटियों की अगवानी की, इस यात्रा से जुड़े उनके अनुभव सुने व उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
यात्रा के समापन पर केंद्रीय मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने सभी बेटियों को दिल्ली स्थित अपने आवास पर आमंत्रित कर उनकी आगवानी की। श्री ठाकुर ने कहा, "इन 6 दिनों में बेटियों ने दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई विश्वप्रसिद्ध स्थानों को देखा, प्रभावशाली लोगों से मिलीं, बहुत कुछ देखा-समझा। हमने अपने आवास पर बेटियों की आगवानी की और उनसे बात करके पता चला इस भारत दर्शन कार्यक्रम का उन पर बहुत ही सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। उनके सोचने-समझने और दुनिया को देखने के दृष्टिकोण में व्यापक बदलाव आया है, जिसे देखना सुखद है। बेटियों को बहुत शुभकामनाएँ, बहुत आशीष”
श्री अनुराग ठाकुर से भेंट के बाद बेटियाँ काफ़ी प्रसन्न दिखीं “सांसद भारत दर्शन हमारे सांसद श्री अनुराग ठाकुर जी द्वारा शुरू की गई अनूठी योजना है, जिसकी वजह से हमें बहुत एक्सपोज़र मिल रहा है, नई चीजों को सीखने देखने को मिल रहा है। हम इसके लिए अपने सांसद जी के बहुत आभारी हैं”
दिल्ली में केंद्रीय मंत्री श्री अनुराग ठाकुर के आवास पर उनसे स्नेहिल भेंट के पश्चात सभी बेटियां चंडीगढ़ के रास्ते हमीरपुर पहुंची जहां लोगों ने उनका फूल व नगाड़ों से स्वागत किया।