राहुल गांधी केस मामले में सर्वोच्च न्यायालय का फैसला ऐतिहासिक, भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को देश से माफी मांगना चाहिए- राजेश धर्मानी
बिलासपुर 5 अगस्त 2023
घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश धर्मानी ने आज राहुल गांधी केस मामले में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए फैसले को ऐतिहासिक बताया है उन्होंने बताया कि इस फैसले से जनता का संवैधानिक व्यवस्था पर विश्वास बढ़ेगा और प्रजातंत्र को और मजबूती मिलेगी।
उन्होंने कहा कि राजनीतिक प्रतिशोध के चलते जिन लोगों ने राहुल गांधी को षड्यंत्र के तहत राजनीति से बाहर करने का यह प्रयास किया है उन लोगों और भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को देश की जनता से माफी मांगने चाहिए।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने षड्यंत्र के तहत राहुल गांधी की राहुल गांधी की सांसद की सदस्यता को खत्म करने की कोशिश की है ताकि कोई भी व्यक्ति सरकार की गलत नीतियों और भ्रष्टाचार के मामलों में सवाल ना उठा सके।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को देश की संवैधानिक व्यवस्था पर पूरा भरोसा था तभी उन्होंने सदस्यता जाने के बावजूद भी डटकर भाजपा के षड्यंत्र का मुकाबला किया। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान के अंतर्गत अनुच्छेद 19 ,1(ए) के अंतर्गत भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की गारंटी देता है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के अंतर्गत सरकार की गलत नीतियों और भ्रष्टाचार के विरुद्ध आलोचना करने का अधिकार संविधान देता है।