ढाबों में स्वच्छता परखेगा प्रशासन
जिला प्रशासन नगर के सभी ढाबों का भी निरीक्षण करेगा वहीं यह सुनिश्चित करेगा कि हर होटल व ढाबे पर साफ-सफाई, उचित दाम में भोजन मिले व भर्ती रैली हेतु आने वाले युवाओं व उनके अभिभावकों को रात्रि ठहराव के लिए दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
दलालों के चक्कर में न फंसें अभ्यर्थी
भर्ती रैली अधिकारी कर्नल बीएस भंडारी ने रैली में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों से भी आह्वान किया कि वे किसी प्रकार के दलालों के चक्कर में न फंसें। उनका ऐसा करना उन्हें भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर सकता है। उन्होंने कहा कि यह भर्ती प्रक्रिया अभ्यर्थी की क्षमता, योग्यता के अनुसार पूरी पारदर्शिता बरतते हुए पूरी होगी।
भर्ती प्रक्रिया की तैयारियों को लेकर की बैठक
वहीं भर्ती प्रक्रिया की तैयारियों को लेकर डीसी आबिद हुसैन सादिक व भर्ती रैली अधिकारी कर्नल बीएस भंडारी के मध्य संयुक्त बैठक भी हो चुकी है जिसमें पुलिस विभाग, जल शक्ति, लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, युवा सेवाएं विभाग सहित भर्ती से संबंधित अन्य विभागों के अधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल रहे।