बिलासपुर में होने वाली अग्निवीर सैनिक भर्ती में अभ्यर्थियों का इस बार होगा ड्रग टैस्ट
Type Here to Get Search Results !

बिलासपुर में होने वाली अग्निवीर सैनिक भर्ती में अभ्यर्थियों का इस बार होगा ड्रग टैस्ट

Views

बिलासपुर में होने वाली अग्निवीर सैनिक भर्ती में अभ्यर्थियों का इस बार होगा ड्रग टैस्ट

आगामी 3 से 12 सितम्बर तक बिलासपुर के लुहणू मैदान में अग्निवीर सैनिक भर्ती रैली होगी। इस बार भर्ती में आने वाले सभी अभ्यर्थियों का ड्रग टैस्ट किया जाएगा व इस ड्रग टैस्ट में फेल होने वाले युवकों को भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने नहीं दिया जाएगा। इस भर्ती की नोडल अधिकारी एडीएम डॉ. निधि पटेल होंगी। इसी भर्ती रैली को लेकर डीसी आबिद हुसैन सादिक ने सभी चिकित्सकों से आह्वान किया है कि वे भर्ती रैली को लेकर युवाओं को दवाई लिखने में सावधानी बरतें। 18 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं को रैली शुरू होने के एक दिन पूर्व व रैली के दौरान क्षमता एवं कार्यक्षमतावर्धक दवाइयां न लिखें क्योंकि भर्ती में भाग लेने वाले किसी भी युवा को डॉक्टर द्वारा लिखी कोई भी ऐसी दवा उसे भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर सकती है। इस रैली को लेकर जिला प्रशासन ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। 

ढाबों में स्वच्छता परखेगा प्रशासन
जिला प्रशासन नगर के सभी ढाबों का भी निरीक्षण करेगा वहीं यह सुनिश्चित करेगा कि हर होटल व ढाबे पर साफ-सफाई, उचित दाम में भोजन मिले व भर्ती रैली हेतु आने वाले युवाओं व उनके अभिभावकों को रात्रि ठहराव के लिए दिक्कतों का सामना न करना पड़े। 

दलालों के चक्कर में न फंसें अभ्यर्थी
भर्ती रैली अधिकारी कर्नल बीएस भंडारी ने रैली में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों से भी आह्वान किया कि वे किसी प्रकार के दलालों के चक्कर में न फंसें। उनका ऐसा करना उन्हें भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर सकता है। उन्होंने कहा कि यह भर्ती प्रक्रिया अभ्यर्थी की क्षमता, योग्यता के अनुसार पूरी पारदर्शिता बरतते हुए पूरी होगी। 

भर्ती प्रक्रिया की तैयारियों को लेकर की बैठक
वहीं भर्ती प्रक्रिया की तैयारियों को लेकर डीसी आबिद हुसैन सादिक व भर्ती रैली अधिकारी कर्नल बीएस भंडारी के मध्य संयुक्त बैठक भी हो चुकी है जिसमें पुलिस विभाग, जल शक्ति, लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, युवा सेवाएं विभाग सहित भर्ती से संबंधित अन्य विभागों के अधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल रहे।



".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad