वातावरण को स्वस्थ और स्वच्छ रखने में पौधों का विशेष महत्त्व : राजेश धर्माणी
Type Here to Get Search Results !

वातावरण को स्वस्थ और स्वच्छ रखने में पौधों का विशेष महत्त्व : राजेश धर्माणी

Views

वातावरण को स्वस्थ और स्वच्छ रखने में पौधों का विशेष महत्त्व : राजेश धर्माणी 

घुमारवीं 


घुमारवीं  विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश धर्माणी ने लोक निमार्ण विश्राम गृह परिसर में पौधारोपन कर लोगो को फ़लदार पौधे भी वितरित किये गए । इस अवसर पर उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक तथा उपमंडल अधिकारी गौरव चौधरी उपस्थित रहे । उन्होने अमरुद ,लीची  ,सेब, निम्बू  , जामुन आदि पौधे लोगों को बाटे।


राजेश धर्माणी ने कहा कि लोक निमार्ण विश्राम गृह   परिसर का सौंदर्यीकरण करने के लिए फलदार  तथा सजावटी पौधे लगाए । उन्होंने आमजन  से ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने का आवाहन किया जिससे चारो तरफ हरियाली रह सके तथा प्रगति के लिए  मनुष्य के द्वारा किया जा रहे विकास के साथ संतुलन बना रहे ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियां आराम से अपना जीवन व्यतीत कर सके । धर्माणी ने कहा कि हमें अपने घर के आसपास सभी किस्म के फलदार पौधे लगाने चाहिए। 

उन्होने कहा कि वातावरण को स्वस्थ और स्वच्छ रखने में पौधों का विशेष महत्त्व होता है। सिर्फ यही नहीं घर में एवरग्रीन प्लांट लगाने से प्रदूषण कम होता है  और हमें सांस लेने के लिए शुद्ध हवा मिलती है । ज्यादातर लोगो को ऐसे प्लांट्स लगाने चाहिए जो सालभर हरे भरे  रहे चूंकि शहरों में जगह की कमी के कारण लोग अपने गार्डनिंग के शौक को पूरा करने के लिए बालकनी, टैरेस और गेट पर गमलों में पौधे लगाने चाहिए।


इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे ।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad