केंद्र की मोदी सरकार हमेशा गरीब के साथ खड़ी है : महेंद्र धर्माणी
गरीब व महिलाओं की हितेषी मोदी सरकार : महेंद्र धर्मानी
घुमारवीं
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र धर्मानी ने मोदी सरकार द्वारा घरेलू रसोई गैस प्रति सिलेंडर ₹200 की राहत देने के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की गरीबों को एक बड़ी राहत है । महेंद्र धर्मानी ने मोदी सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि सामान्य लोगों के लिए उज्जवला लाभार्थियों को अब ₹400 का प्रति सिलेंडर लाभ मोदी सरकार के इस निर्णय से होगा क्योंकि उज्ज्वला योजना का लाभ ले रहे लाभार्थियों को ₹200 की सब्सिडी पहले से मिल रही है । उज्ज्वला योजना के तहत 75 लाख महिलाओं को नए कनेक्शन देने का निर्णय ऐतिहासिक और क्रांतिकारी निर्णय है । उन्हों ने कहा कि मोदी सरकार हमेशा गरीबों व आमजन के साथ खड़ी है । घरेलू एलपीजी की कीमतों में दी राहत से महंगाई से निजात मिलेगी । रक्षाबंधन के त्योहार पर दाम घटकर प्रधानमंत्री ने महिलाओं व गरीबों को एक बड़ा उपहार दिया है प्रदेश में इस राहत से लाखों परिवार लाभान्वित होंगे । उज्जवला -1योजना में मोदी सरकार ने 8 करोड़ महिलाओं को मुक्त सिलेंडर देने के लिए 12800 करोड़ और उज्ज्वल -2 योजना में केंद्र सरकार ने 2500 करोड़ खर्च किए ।
महेंद्र धर्मानी ने बताया कि प्रदेश में आपदा की इस घड़ी में मोदी सरकार द्वारा एलपीजी सिलेंडर पर दी गई छूट से प्रदेश की जनता को महंगाई से राहत मिलेगी । यह निर्णय साबित करता है कि केंद्र की मोदी सरकार प्रदेश के गरीब जरूरतमंद के साथ हमेशा सहयोग के लिए उसके साथ खड़ी है ।