लढयाणी की डॉ तनु शर्मा का चयन पीजीआई चंडीगढ़ में पीजी रेडियोथेरेपी एव ऑन्कोलॉजी के लिए हुआ
भराड़ी - कहलूर न्यूज़
बिलासपुर जिले के भराड़ी उपतहसील के लढयाणी गाँव की डॉ. तनु शर्मा का चयन पीजीआई चंडीगढ़ में पीजी रेडियोथेरेपी एव ऑन्कोलॉजी विभाग के लिए हुआ है।
अब पीजीआई चंडीगढ़ से एमडी करेंगी। पिता सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि उनकी बेटी डॉ. तनु ढाई वर्षों से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चकमोह में एमबीबीएस के पद पर सेवाएं दे रही थी । अब पीजीआई चंडीगढ़ में पीजी रेडियोथेरेपी एव ऑन्कोलॉजी विभाग के लिए चयन हुआ है।
उन्होंने बताया कि डॉ तनु की जमा दो की पढ़ाई मिनर्वा स्कूल घुमारवीं
से हुई है व MBBS डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज, टांडा से हुई है। ।।
पिता सुरेंद्र शर्मा दधोल स्कूल में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत है व माता ग्रहणी है । व बड़ा भाई NIT जालंध्रर से पीएचडी की पढाई कर रहा है । डॉ तनु ने इसका श्रेय अपने माता पिता व परिजनों को दिया है