शिव मंदिर कमेटी हम्बोट के द्वारा आज विभिन्न आपदा राहत शिविरों में राशन वितरण का कार्य किया
अजय शर्मा भराड़ी----
उपतहसील भराड़ी के अंतर्गत शिव मंदिर कमेटी हम्बोट के द्वारा आज विभिन्न आपदा राहत शिविरों में राशन वितरण का कार्य किया गया। हम्बोट पंचायत के वार्ड नंबर 4 गांव हम्बोट के ग्रामीणों द्वारा राशन एकत्रित किया गया तथा उसे कमेटी के सदस्यों द्वारा सरकाघाट के खंड गोपाल पुर के अन्तर्गत भाम्बला क्षेत्र के आपदा राहत शिविरों में पहुंचाया गया।
विभिन्न राहत शिविरों में कमेटी के सदस्यों ने राशन के अतिरिक्त वहां मौजूद लोगों को दूध तथा सब्जियां आदि खरीदने के लिए कुछ नगद राशि भी प्रदान की। राशन वितरण करने में कमेटी के विभिन्न सदस्यों में प्रेमचंद शास्त्री ,दिला राम , ओम प्रकाश, योगराज, किशोरी लाल, चुनी लाल, दीपक, शम्भू, सरवण, तथा नरोत्तम ने अपना सहयोग प्रदान किया।