घुमारवीं के डंगार के पास टिप्पर हुआ दुर्घटना ग्रस्त एक की मौत ,दो गंभीर रूप से घायल .
बिलासपुर-हमीरपुर जिले की सीमा पर स्थित रोपड़ी कस्बे के समीप खड्ड में टिपर पलट जाने से चालक की मौत हो गई, जबकि टिपर में सवार दो अन्य व्यक्ति घायल हो गए। हादसे के तुरंत बाद घायलों को घुमारवीं अस्पताल पहुंचाया गया। हादसा बुधवार सुबह करीब 11 बजे हुआ।
जानकारी के मुताबिक टिपर चालक रोजाना की तरह शुक्र खड्ड में स्थित क्रशर से बजरी लाने के लिए गया था।
इस दौरान उसके साथ दो अन्य व्यक्ति भी मौजूद थे। बजरी लोढ़ करने के बाद जैसे ही वह हमीरपुर-बिलासपुर सीमा के नजदीक पहुंचा तभी टिपर अनियंत्रित होकर करीब 50 मीटर गहरे खड्ड में गिर गया। चालक टिपर के नीचे दब गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को उठाकर सड़क तक लाया गया, जहां से एंबुलेंस की मदद से घायलों को घुमारवीं अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से दोनों घायलों को जिला अस्पताल बिलासपुर रेफर कर दिया गया, जबकि चालक के शव को बड़ी मशक्कत के बाद टिपर के नीचे से निकाला गया।
मृतक की पहचान अरुण कुमार(30) निवासी गांव अबढानिघाट तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर के तौर पर हुई है, जबकि घायलों की पहचान रामपाल निवासी गांव पलसोटी और अनवर गांव रटैहल जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। दो जिलों की सीमा होने के चलते हमीरपुर जिले की बिझड़ी पुलिस चौकी में मामला दर्ज किया गया है। वहीं, बिलासपुर जिले के भराड़ी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। भराड़ी थाने के एएसआई संजय कुमार ने बताया की मृतक चालक के घर घुमारवीं होने के चलते शव का पोस्टमार्टम घुमारवीं में कराया गया है। जबकि अन्य दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।