*मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत जेजवीं में विभिन्न गतिविधियों का किया गया आयोजन*
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जेजवीं में "मेरी माटी मेरा देश"अभियान के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। स्थानीय पाठशाला की प्रधानाचार्या रेखा शर्मा इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। प्रतिभागियों ने बहुत ही हर्षोल्लास से प्रतियोगिता में भाग लिया l प्रवक्ता तरसेम सिंह, प्रवक्ता रीना कुमारी,कला स्नातक देसराज भारती और प्रमिला कुमारी ने निर्णायक मण्डल की भूमिका निभाई। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम आयुषी ने प्रथम,आर्यन ने और अर्चिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कविता में वंश ने प्रथम अजय कुमार ने द्वितीय और अभय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। देश भक्ति गीत में वंदना ने प्रथम,अक्षिता ने द्वितीय और साक्षी और सहेलियों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया l
तिरंगा झंडा बनाने की प्रतियोगिता में नव्य ने प्रथम अंजली ने द्वितीय तथा गौरांशी और एकाधना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। समारोह की मुख्य अतिथि श्रीमती रेखा शर्मा प्रधानाचार्या राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जेजवीं ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया l प्रधानाचार्या ने सभी विद्यार्थियों को देश के लिए तन मन धन न्यौछावर करने के लिए प्रेरित किया l इस अवसर पर देश के शहीदों की याद में मिनट का मौन रखा तथा सद्भावना शपथ दिलाई गई। कामर्स सतीश कुमार ने मंच का संचालन किया l एनएसएस एनसीसी स्काउट और गाइड इकाईयों ने कार्यक्रम में
बढ़चढ कर भाग लिया। पाठशाला के सभी अध्यापकों तथा विद्यार्थियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया l