उपतहसील भराड़ी के अंतर्गत आने वाले गांवों में मानसून ने मचाया तबाही का तांडव
Type Here to Get Search Results !

उपतहसील भराड़ी के अंतर्गत आने वाले गांवों में मानसून ने मचाया तबाही का तांडव

Views
.
 उपतहसील भराड़ी के अंतर्गत  आने वाले गांवों में  मानसून ने मचाया तबाही का तांडव

अजय शर्मा भराड़ी---

उपतहसील भराड़ी के अंतर्गत मुख्यमंत्री आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भराड़ी का भवन खतरे की जद में आ गया है ,भारी बारिश के चलते पाठशाला का काफी भूस्खलन की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो चुका है उसी के साथ ही  राधा स्वामी सत्संग व्यास सेंटर भराड़ी का लगभग 50 मीटर  डंगा भी भयंकर बारिश के चलते गिर चुका है 
 सेंटर के सचिव करतार सिंह चौधरी ने बताया कि लगभग 25 लाख के करीब इस डंगे को लगाया गया था जो कि अब पूरी तरह से गिर चुका है ।उसी के साथ लढ़यानी स्थित सामयुदायिक भवन जिसमे युवाओं के लिए व्यायामशाला भी है

 वो भी बारी बारिश के चलते गिरने की कगार पर है,वहीं गावँ भदसिं,लेठवीं,चकराना,ठंडोडा ,गाहर, दधोल,भपराल, बम ,सलाओं ,लेहड़ी सरेल,घोड़ी दा बल,मरहाना पंचायत  सहित बहुत से क्षेत्रों में  हो रही भारी बारिश के चलते बहुत नुकसान हुआ है व लगातार हो रहा है,बहुत से सम्पर्क मार्ग बंद होने से लोगो को आवाजाही में भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। लोग खतरे के साये में जी रहे है।हल्का पटवारी द्वारा नुकसान का जायजा लेकर रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जा चुकी है।

".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad