मिनर्वा संस्थान में बच्चों सहित अभिभावकों ने पर्यावरण को स्वच्छ रखने की ली शपथ
Type Here to Get Search Results !

मिनर्वा संस्थान में बच्चों सहित अभिभावकों ने पर्यावरण को स्वच्छ रखने की ली शपथ

Views

मिनर्वा संस्थान में बच्चों सहित अभिभावकों ने पर्यावरण को स्वच्छ रखने की ली शपथ

-मिनर्वा संस्थान द्वारा बांटे फलदार पौधे

घुमारवीं

मिनर्वा संस्थान घुमारवीं द्वारा एक नई पहल शुरू की गई। स्कूल में आयोजित पीटीए बैठक से पहले बच्चों व मौजूद उनके अभिभावकों ने पर्यावरण को स्वच्छ व सुंदर बनाने की शपथ ग्रहण की। संस्थान द्वारा बच्चों व अभिभावकों को पौधे भी वितरित किए। बच्चों के अभिभावकों ने बच्चों की तरह इन पौधों की देखरेख करने का संकल्प लिया। पाठशाला प्रधानाचार्य परवेश चंदेल ने बताया कि स्कूल में पीटीए बैठक का आयोजन किया गया।


 जिसमें अभिभावकों व बच्चों के बीच आम, लीची, कटहल, अमरूद, अनार, लिच्ची, नींबू, मुसमी, संतरा सहित विभिन्न प्रकार के फलदार पौधा वितरण कर पर्यावरण संरक्षण करने का संकल्प दिलाया। चंदेल ने कहा कि ये पौधे बड़े होकर न केवल ऑक्सीजन देंगे बल्कि फल भी देंगे। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर सभी लोगों में जागरूक रहने की जरूरत है। प्रकृति के साथ छेड़छाड़ के कारण ही मौसम में परिवर्तन के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मौजूद बच्चों के अभिभावकों से अपील की कि पर्यावरण संतुलन के लिए पौधे लगाना और उसका संरक्षण करना मानव जीवन के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इसलिए सभी लोग पौधे लगाने के साथ संरक्षण करें कि शत प्रतिशत पौधा बड़ा होकर वृक्ष बने और पर्यावरण संरक्षण में मददगार साबित हो। 


उन्होंने कहा कि स्कूल में बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक किया जाता है साथ ही परिजन भी इसमें मदद करेंगे तो हमारा पर्यावरण सुंदर बनेगा। जन भागीदारी से ही पृथ्वी पर पर्यावरण को बचाया जा सकता है। प्राकृतिक अस्थिरता चिंता का विषय है और इससे मानव जीवन संकट में घिर सकता है। पर्यावरण की रक्षा करके ही मानव जीवन को बचाया जा सकता है। अभिभावकों ने भी पर्यावरण को लेकर अपने अपने विचार सांझा किए।
बच्चे तीन माह में देंगे रिपोर्ट


मिनर्वा संस्थान द्वारा वितरित किए गए पौधे बच्चों द्वारा रोपे जाएंगे। इसके बाद उनके द्वारा की जा रही पौधों की देखरेख की रिर्पाट हर तीन माह में फोटो के साथ स्कूल में देंगे।

ये बच्चे रहे मौजूदः-

रिद्धि चंदेल, आयुष, इशिता, सोनाक्षी, हर्षित, किंजल, स्नेहा देवी, शिवांश, देवांशी, सक्षम, वंशिका, गौरी, सक्षम, सात्विक, उमंगिता, शौर्य, आदित्य, हर्षित, अर्णव, विमर्श, अनन्या, एंजेल, परेक्षा, सृष्टि, हर्षिता, विशाल, तेजस्विनी, ओजस्वी, उत्कर्ष, सूर्यांश, अर्चित, शिवेन, अखिलेश, अलमेश रतन, अक्षय, रियांश, रमन, नव्या, सानवी आदि मौजूद रहे।
फोटोः-पौधे वितरित करते हुए
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad