Bilaspur News: एम्स के डॉ. आशीष शर्मा मुख्यमंत्री राहत कोष में देंगे तीन महीने का वेतन
हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदा के बीच विभिन्न संगठन, संस्थान व आम लोग मदद के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं। इसी कड़ी में एम्स बिलासपुर में न्यूरोलॉजी विभाग में अतिरिक्त प्रोफेसर डॉ. आशीष शर्मा ने तीन महीने का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का फैसला लिया है।
उन्होंने एम्स के कार्यकारी निदेशक को पत्र लिखकर अगस्त, सितंबर व अक्तूबर महीने का वेतन सीएम राहत कोष में देने की इच्छा जताई है। साथ ही निदेशक से अनुरोध किया है कि उनका तीन महीने का वेतन सीएम राहत कोष में डाला जाए