कुदरत का कहर : सिरमौरी ताल में मलबे से दादा-पोती के शव बरामद, परिवार के 3 सदस्य अब भी
पांवटा साहिब क्षेत्र की ग्राम पंचायत मुगलावाला के सिरमौरी ताल गांव के लिए बुधवार की रात काली रात बनकर आई। जैसे ही वीरवार की सुबह हुई, तबाही का मंजर देखकर हर कोई सहम गया। बादल फटने से आई भयंकर बाढ़ की जद में विनोद कुमार का मकान पूरी तरह जमींदोज हो गया था व परिवार के 5 लोग दब गए थे। प्रशासन व स्थानीय लोगों ने रैस्क्यू ऑप्रेशन शुरू किया। करीब 11 बजे प्रशासन के साथ मिलकर लोगों ने कुलदीप सिंह (63) पुत्र संतराम का शव मलबे बरामद किया। इसी बीच कुछ देर बाद प्रशासन ने 3 पोकलेन मशीनों को मौके पर उतारा। मशीनों से शेष लापता लोगों को निकालने का कार्य शुरू हुआ। करीब साढ़े 11 बजे के आसपास कुछ ही दूरी पर मृतक कुलदीप सिंह की पोती 8 वर्षीय दीपिका पुत्री विनोद का भी शव मलबे से बरामद कर लिया गया
भारी बारिश के चलते रोकना पड़ा रैस्क्यू ऑप्रेशन
बीच-बीच में बारिश भी रैस्क्यू ऑप्रेशन में बाधा उत्पन्न कर रही थी लेकिन फिर भी बचाव कार्य जारी रखा गया। इसी बीच शाम 4 बजे क्षेत्र में भारी बारिश होने के चलते रैस्क्यू ऑप्रेशन को रोक दिया गया। हादसे में विनोद की माता 57 वर्षीय जीतो देवी, 31 वर्षीय पत्नी रजनी व 10 वर्षीय बेटा नितेश अब भी लापता हैं। शुक्रवार को पुन: राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया जाएगा। डीसी सिरमौर सुमित खिमटा व एसपी रमण कुमार मीणा बचाव दल सहित मौके पर राहत व बचाव कार्यों के लिए लगातार डटे रहे।
जरूरत पड़ने पर एनडीआरएफ की सेवाएं लेगा प्रशासन
डीसी ने बताया कि लापता लोगों को तलाशने के लिए आवश्यक मशीनरी काम में लगी है। जरूरत पड़ने पर एनडीआरएफ की सेवाएं भी ली जा सकती हैं। प्रशासन ने स्थानीय लोगों के सहयोग से 7 परिवारों के लगभग 50 लोगों को उनके घरों में मलबे के बीच से निकालकर बचाया। उन्होंने कहा कि मलबा राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर आ जाने से सड़क का बड़ा भाग अवरुद्ध हो गया है। मार्ग को बहाल करने के लिए भी संबंधित विभाग को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं