संस्कार संस्था ने 2018 में किए पौधों का संरक्षण किया
पौधारोपण के साथ-साथ संरक्षण अति आवश्यक : महेंद्र धर्मानी
पौधारोपण व संरक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत संस्कार सोसायटी द्वारा घुमारवीं के टकरेड़ा गांव में 2018 में किये गए पौधरोपण का रविवार को संस्था के सदस्यों व स्थानीय लोगों ने साथ मिलकर पौधा का संरक्षण किया । संस्था के सदस्य व स्थानीय लोगों ने मिलकर पौधों के आसपास उगी हुई झाड़ियों को साफ किया गया व पौधों की काटछांट की गई ।
संस्था के अध्यक्ष कुंदन रतवान ने बताया कि संस्था द्वारा 2018 में टकरेड़ा में पौधारोपण किया गया था जिसमें एसपी बिलासपुर अशोक कुमार मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे थे । संस्था संस्था द्वारा उसमें हरड़, भेडा, अंबाला, खैर, पीपल आदि के करीब 110 पौधे लगाए गए थे । 2018 के बाद 2020 में भी इन पौधों का संस्था द्वारा रख रखा किया गया था जिसके परिणाम स्वरूप आज लगभग 80 पौधों लग चुके हैं । संस्था के महासचिव डॉ तिलकराज ने कहा कि संस्था द्वारा "संस्कार उत्सव" में घुमारवीं के 120 मेधावी छात्रों को घर में पौधे लगाने के लिए दिए गए थे जिसके परिणाम स्वरुप लगभग 100 बच्चों ने पौधा लगते समय सेल्फि भेजी हैं । इसके अलावा जुलाई माह में संस्था ने भराड़ी में भी पौधारोपण किया है । टकरेड़ा में किए गए पौधा संरक्षण कार्यक्रम में पंचायत उप प्रधान किशोरी लाल शर्मा अनिल धर्मानी बाबूलाल विशाल गुप्ता धर्मपाल प्रवीण शर्मा आदि उपस्थित रहे ।
पौधरोपण से साथ साथ संरक्षण अतिआवश्यक
संस्थापक महेंद्र धर्माणी ने कहा कि पौधे लगाना जितना जरूरी है उससे ज्यादा जरूरी पौधों का संरक्षण करना है । उन्होंने कहा कि संस्था जहां जहां भी पौधारोपण करती है उसके अगले वर्ष उसका संरक्षण भी करती है ।