भाजपा घुमारवीं में 14 को मनाएगी विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस
- लढयानी में मनाई जाएगी पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि
घुमारवीं।
घुमारवीं भाजपा 14 अगस्त को विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस घुमारवीं में मनाएगी। जबकि 16 अगस्त को लढयानी में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि मनाई जाएगी। जबकि भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता 9 अगस्त से 15 अगस्त तक चलने वाले मेरी माटी मेरा देश, मिट्टी को नमन वीरों को वंदन कार्यक्रम में भाजपा के कार्यकर्ता प्रत्येक पंचायत में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे।
घुमारवीं भाजपा की बैठक मिलन पैलेस घुमारवीं में भाजपा अध्यक्ष सुरेश ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में उपस्थित भाजपा पदाधिकारियों को संबोधित करते हुये पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश भर में प्रतिवर्ष 14 अगस्त को विभाजन की विभिषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाती है तथा 16 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल विहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि मनाई जाती है।
इसके अलावा 9 अगस्त से 15 अगस्त तक मेरी माटी मेरा देश व मिट्टी को नमन वीरों को वंदन कार्यक्रम देश भर में किया जाएगा। जिसके तहत घुमारवीं चुनाव क्षेत्र में भी भाजपा इन कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। उन्होंने घुमारवीं भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से इन कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर इन्हें सफल बनाने का आह्वान किया।
मंडल अध्यक्ष सुरेश ठाकुर ने बताया कि बैठक में इन कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए रूपरेखा बनाई।