मिनर्वा संस्थान के 11छात्र एनआईटी हमीरपुर के लिए हुए चयनित...
Type Here to Get Search Results !

मिनर्वा संस्थान के 11छात्र एनआईटी हमीरपुर के लिए हुए चयनित...

Views

मिनर्वा संस्थान के 11छात्र एनआईटी हमीरपुर के लिए हुए चयनित...
 

#घुमारवीं शहर में स्थित मिनर्वा संस्थान अपनी गुणात्मक शिक्षा व कोचिंग के लिए जाने.माने शिक्षण संस्थान  से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कई विद्यार्थियों का चयन बहुप्रतिष्ठित राष्ट्रीय संस्थानों में हुआ है। इस कड़ी में सर्वप्रथम संस्थान के 11 छात्रों का चयन प्रौद्योगिकी में स्नातक बै़चलर आफ टेक्नोलाजी के लिए राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान यएनआईटी हमीरपुर के लिए हुआ है।

 #मिनर्वा संस्थान से शिक्षा व कोचिंग प्राप्त कर संस्थान के छात्रा तनिष्क चौधरी पुत्र कश्मीर सिंह कम्प्यूटर साईंस ,पलक शर्मा पुत्री सतीश कुमार कम्प्यूटर सांईंस, सम्भव पुत्र विशाल गुप्ता मैथेमैटिकल एंड कम्प्यूटिंग, कुमारी स्नेहा पुत्री श्रवण कुमार मैथेमैटिकल एण्ड कम्प्यूटिंग, केशव चन्देल पुत्र कुलदीप सिंह चन्देल इलैक्ट्रानिक एण्ड कम्युनिकेशन, अशुंल शर्मा पुत्र जोगिन्दर कुमार इलैक्ट्रानिक एंड कम्युनिकेशन, अक्षय आनन्द पुत्र दिला राम मकैनिकल हर्षित पुण्डीर पुत्र देश राज मकैनिकल, आकर्ष ठाकुर पुत्र विनोद कुमार सिविल आदित्य ठाकुर पुत्र रत्न लाल सिविल तथा श्रमय शर्मा पुत्र संदीप शर्मा कैमिकल ने .अपनी लग्न मेहनत और सबके आशीर्वाद से अपनी चमक चारों ओर बिखेरी है।

 #मिनर्वा के इन होनहारों से जहाँ संस्थान में खुशी की लहर है । वहीं दूसरी ओर इन सबके माता.पिता व अभिभावक भी गदगद हैं। 

#इस मौके पर मिनर्वा संस्थान के संस्थापक व संयोजक परवेश चन्देल व राकेश चन्देल ने इन सभी बच्चों इनके माता.पिता व अभिभावकों को बधाई प्रेषित कर सबके लिए सर्वमंगल कामना की तथा भगवान से जो अभी हिमाचल में आपदा आई है उससे लड़ने और सबके सुरक्षित रहने की कामना की है।


".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad