Himachal: अस्पतालों, लोक निर्माण-जलशक्ति विभाग में छुट्टियां रद्द, कई संस्थानों में परीक्षाएं स्थगित
हिमाचल में तीन दिन से जारी भारी बारिश से हो रही तबाही के चलते प्रदेश सरकार ने मेडिकल कॉलेजों, जिले के बड़े अस्पतालों में डॉक्टरों, नर्सों और पैरामेडिकल स्टाफ की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। लोक निर्माण और जल शक्ति विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को फील्ड में उतारा गया है। इनकी छुट्टियां पहले से ही रद्द कर दी गई हैं। आपात स्थिति के दृष्टिगत सरकार ने यह फैसला लिया है। लोक निर्माण विभाग ने सड़कें बहाल करने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को फील्ड में उतारा है। 600 से ज्यादा डोजर और जेसीबी सड़कें बहाल करने में लगाई है।
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी फील्ड में तैनात हैं। पानी की स्कीमों को दुरुस्त किया जा रहा है। नदी-नालों में बह गई पानी की पाइपों को ठीक करने के लिए नई लाइनें बिछाने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक में भारी बारिश के कारण स्वास्थ्य संस्थानों को हुए नुकसान की स्थिति की समीक्षा की। बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने भारी बारिश के कारण उत्पन्न हुई आपात स्थिति के दृष्टिगत स्वास्थ्य संस्थानों में कार्यरत सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं।
गैरहाजिर रहे तो कार्रवाई के लिए रहें तैयार
इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) प्रबंधन ने डॉक्टरों, नर्सों और पैरामेडिकल कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। अस्पताल प्रबंधन ने निर्देश जारी किए हैं कि कर्मचारी अपने तैनाती वाले स्थान पर उपस्थित रहें। अगर कोई अनुपस्थित पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। आईजीएमसी के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राहुल राव ने बताया कि इस बारे में कर्मचारियों को सूचित कर दिया है।
दवाओं का पर्याप्त स्टाॅक, एंबुलेंस भी तैयार रखें
आपदा में अब तक कई लोग घायल स्थिति में अस्पताल पहुंच चुके हैं। ऐसे में प्रबंधन ने आपातकालीन सेवाओं को अधिक मजबूती के साथ टीमें बनाने के निर्देश जारी किए हैं। वहीं दवाओं के पर्याप्त स्टाॅक के अलावा प्राथमिक चिकित्सा किट तैयार रखने को कहा है। यह भी निर्देश दिए हैं कि एंबुलेंस भी तैयार रखी जाए और आवश्यकता होने पर निजी एंबुलेंस से भी संपर्क किया जाए। उधर, यही आदेश स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला के अस्पतालों को भी जारी किए गए हैं।
एमबीबीएस प्रशिक्षुओं को रहेगी छुट्टी
आईजीएमसी के एमबीबीएस प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं को छुट्टी दी गई है। आईजीएमसी प्राचार्य डॉ. सीता ठाकुर ने बताया कि आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत मंगलवार तक छुट्टी रहेगी। कई प्रशिक्षु बाहर भी रहते हैं। लिहाजा आवाजाही की समस्या होने के चलते भी यह फैसला लिया है।
राजस्व विभाग में भी छुट्टियां रद्द
राजस्व विभाग में भी सभी फिल्ड कर्मियों व अधिकारियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं। आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत यह फैसला लिया गया है। इस संबंध में मुख्य सचिव की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। भारी बारिश से हुए नुकसान को देखते हुए उन्होंने छुट्टी पर गए कर्मियों व अधिकारियों को तुरंत ड्यूटी ज्वाइन करने के निर्देश दिए हैं ताकि समय पर राहत व बहाली का कार्य शुरू किया जा सके। उन्होंने कहा कि कोई भी कर्मचारी उच्च अधिकारी की बिना पूर्व अनुमति से छुट्टी पर नहीं जा सकेगा। अपरिहार्य परिस्थितियों में ही छुट्टी मंजूर की जाएगी।
बहुतकनीकी संस्थानों में नियमित और री अपीयर परीक्षाएं स्थगित
हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने भारी बारिश को देखते हुए 11 जुलाई को होने वाली नियमित और री अपीयर की परीक्षाएं रद्द कर दी हैं। परीक्षाओं को बोर्ड की ओर से जल्द री शेड्यूल किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड के सचिव आरके शर्मा ने बताया कि बोर्ड ने सरकार के आदेशों का अनुसरण करते हुए परीक्षाएं रद्द की गई हैं। इससे पहले 10 जुलाई को सुबह-सांय के सत्र में होने वाली बहुतकनीकी परीक्षाओं को स्थगित किया गया था। जल्द ही परीक्षाओं की तिथि को अलग से नोटिफाई कर सभी संस्थानों को भेज दिया जाएगा और इसकी सूचना बोर्ड की बेवसाइट पर भी उपलब्ध करवा दी जाएगी।
जल शक्ति विभाग ने अधिकारियों को जारी की एडवाइजरी
सभी क्षतिग्रस्त योजनाओं को बहाल करने के निर्देश
मुख्यालय को दिन में दो बार 10:00 और शाम 4:00 बजे सूचना देना अनिवार्य
पानी की आपूर्ति से पहले पानी की शुद्धता को जांचना अनिवार्य
पानी की शुद्धता के लिए ब्लीचिंग पाउडर की आवश्यक मात्रा डालें
जूनियर इंजीनियरों को टैंकों, डिलीवरी बिंदुओं पर अवशिष्ट क्लोरीन का रिकॉर्ड रखना होगा
जल जनित बीमारियों के प्रकोप से बचने के लिए पानी के नमूनों की जांच