भारी बारिश के कारण आई त्रासदी के लिए आपदा राहत कोष में सहयोग करेगी अजमेरपुर मेला एवं छिंज कमेटी
अजय शर्मा भराड़ी---//
अभी पिछले दिनों भारी बारिश से प्रदेश में आई आपदा के लिए सभी सहायता समूह,संस्थायें ,सहायता के लिए सरकार के साथ मिलकर सहयोग कर रही है ,उसी कड़ी में उपतहसील भराड़ी में अजमेरपुर मेला एवं छिंज कमेटी भी आगे आयी है ,मेला कमेटी प्रधान करतार सिंह चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार के आदेशों की पालना करते हुए आपदा की इस घड़ी में मेला कमेटी भी अपनी तरफ से सहयोग करने के लिए तैयार है
,जिसकी रूपरेखा तैयार करने के लिए 22 जुलाई को सुबह 11:30 बजे विश्राम गृह भराड़ी में एक बैठक का आयोजन रखा गया है और बैठक में सभी मेला कमेटी सदस्यों से चर्चा की जाएगी कि किस प्रकार आपदा की इस घड़ी में सरकार व आपदा पीड़ित लोगों का सहयोग किया जाए ।अतः उन्होंने सभी मेला कमेटी सदस्यों से बैठक में पहुंचने की अपील की है कि समय पर पहुंचकर अपने सुझाव दे व इस आपदा में अजमेरपुर मेला एवं छिंज कमेटी भी अपना योगदान दे।