लढ़याणी स्कूल में भरा मलबा, बच्चे ,अभिभावक व टीचर्स परेशान:कम्पनी पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा,पाठशाला भराड़ी में लगेगी क्लासें
Type Here to Get Search Results !

लढ़याणी स्कूल में भरा मलबा, बच्चे ,अभिभावक व टीचर्स परेशान:कम्पनी पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा,पाठशाला भराड़ी में लगेगी क्लासें

Views

लढ़याणी स्कूल में  भरा मलबा, बच्चे ,अभिभावक व टीचर्स परेशान:कम्पनी पर फूटा ग्रामीणों का  गुस्सा,पाठशाला भराड़ी  में लगेगी क्लासें


अजय शर्मा भराड़ी----//

घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के उप तहसील भराड़ी की ग्राम पंचायत गतवाड़ के गाँव लढयाणी में अभी पिछले वर्ष ही विद्यालय का अपना भवन बनकर तैयार हुआ है ।  जहां राजकीय प्राथमिक विद्यालय लढ़याणी का नये भवन के साथ ही दधोल भराड़ी लदरौर सड़क का विस्तारीकरण का काम भी चला है और वहां पर सड़क के टूटने से सारा मलबा स्कूल के शौचालय के ऊपर रख दिया था । साथ ही स्कूल परिसर के मैदान में नाली खोद दी गयी । जिसके चलते स्कूल परिसर की हालत बहुत दयनीय हो गई  । बरसात के कारण  स्कूल का रास्ता चलने लायक भी नही रहा व मलबा गिरने से दलदल व कीचड़ से रास्ता व विद्यालय परिसर लथपथ हो गया । इस बारे पिछले छः महीने से लगातार कम्पनी व प्रशासन को अवगत करवाया गया था । परतुं कोई भी उचित कदम नही उठाया जा रहा था । 


  जिसके चलते 28 जुलाई को उप प्रधान गतवाड़ अजय शर्मा के साथ वार्ड सदस्य देवराज ,एसएमसी प्रधान सुरेंद्र शर्मा ,स्कूल मुख्याध्यापिका सुनीला शर्मा,जय श्री आदि व्याप्त समस्या को लेकर उपमंडलाधिकारी नागरिक गौरव चौधरी से मिले व उन्होंने आश्वस्त किया कि सोमवार को स्थिति सही करवा दी जाएगी। आनन फानन में कम्पनी शानिवार व रविवार को वहां आकर कार्य करने लगी । लेकिन बारिश के चलते उसमें और ज्यादा कीचड़ घुल गया व स्कूल परिसर में जाना और भी मुश्किल हो गया। जब  एक माह बाद सोमवार को पाठशाला में जाने के लिए बच्चे आए है ।

 लेकिन विद्यालय परिसर का हाल देखकर उसमें  अंदर नही जा पाए । बच्चे अभिभावक और शिक्षक विद्यालय से पीछे सड़क पर ही खड़े रहे और सभी ने ग्रामीणों के साथ मिलकर आवाज उठाई । जिसके चलते गुस्साए अभिवावकों ने कम्पनी की कार्यप्रणाली पर भी प्रश्न चिन्ह उठाये व सड़क रोकने की कोशिश की गई लेकिन पुलिस विभाग मौके पर पहुंचा। जिसके लिए उपमंडलाधिकारी घुमारवीं को फोन के माध्यम से सूचित किया गया और 12 बजे के करीब एसडीएम घुमारवीं गौरव चौधरी मौके पर पहुंचे और उन्होंने स्थिति देखकर सड़क निर्माण कम्पनी को स्कूल के मार्ग व ग्राउंड को दरुस्त करने के आदेश जारी किए । साथ में यह भी कहा कि जब तक स्कूल की व्यवस्था ठीक नहीं हो जाती है । तब तक सभी बच्चे विद्यालय की केंद्र पाठशाला भराड़ी में ही पढ़ाई करेंगे । 


   उधर राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला भराड़ी की केंद्र मुख्य शिक्षिका सीमा रानी ने बताया कि इसके बारे में डिप्टी डायरेक्टर महोदय को जानकारी भेज दी गई है । जोकि राजकीय प्राथमिक पाठशाला लढयाणी के बच्चे केंद्र पाठशाला भराड़ी में अपनी शिक्षा ग्रहण करेंगे । जब तक पाठशाला की स्थिति सही नहीं हो जाती है ।  


  इस मौके पर केंद्र पाठशाला प्रमुख सीमा,रमेश शर्मा ,सुनीला  ,जय श्री , सुरेंद्र शर्मा  ,देवराज ,कश्मीरी लाल ,विद्या सागर , विजय प्रकाश, जयनन्द ,राजेन्द्र पाल ,रमेश कुमार ,संजीव कुमार सहित काफी सँख्या में ग्रामीण व अविभावक मौजूद रहे ।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad