भराड़ी कस्बे में बारिश बनी लोगों के लिए आफत
अजय शर्मा भराड़ी---
भारी बरसात के चलते उपतहसील भराड़ी के अंर्तगत आने वाले क्षेत्रों में काफी नुकसान हुआ है,उपमंडलाधिकारी नागरिक गौरव चौधरी द्वारा क्षेत्र का स्वयं दौरा किया व नुकसान का जायजा लिया।ग्राम पंचायत गतवाड़ के अंतर्गत आने वाले गावँ लढ़यानी में नवनिर्मित सड़क की नालियों की सही निकासी न होने की वजह से प्राथमिक पाठशाला लढ़यानी के कमरों में पानी व मिट्टी घुस गई है
जिसकी वजह से स्कूल को भी खतरा बन गया है ,उसी के साथ पंचायत द्वारा बनाये गए वर्षा शालिका को भी मिट्टी अपरदन की वजह से गिरने का खतरा बन गया है पंचायत प्रधान नवल बजाज व उप प्रधान अजय शर्मा ने हल्का पटवारी अभिषेक शर्मा के साथ मौके का निरीक्षण किया व मौका रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेजी ।उसी के साथ लढ़यानी में पंजू राम सपुत्र दीवाना राम के रिहायशी व नए बन रहे मकान को भी भूस्खलन से गिरने का खतरा बन गया है ।साथ ही लोगों कीफसलों को भी काफी नुकसान हुआ है ।
भराड़ी कस्बे में राकेश कुमार,बंसी राम आदि के मकानों की तरफ सड़क निर्माण कंम्पनी द्वारा पानी की सही निकासी न होने की वजह से भूतल पर बनी दुकानों में पानी भर कर नदी का रूप ले चुकी है ,राकेश कुमार ,पंकज ,ऋषि ,अनिल,कमल ,चमन लाल ,सुरेंद्र कुमार ,हंसराज आदि ने बताया कि दधोल भराड़ी लदरौर सड़क निर्माण कम्पनी ने पानी की निकासी सही तरीके से न कर हमें इस स्थिति में पहुंचाया है जिसकी पूरी जिमेवारी कम्पनी की है ,उसी के साथ घण्डालवीं स्थित श्मशान घाट के साथ सड़क निर्माण कम्पनी के द्वारा दिये डंगे से अपरदन होने से श्मशानघाट पूरी तरह से मिट्टी से भर गया है जिसकी वजह से काफी नुकसान हुआ है
।नुकसान ही हुई सारी जानकारी उपमंडलाधिकारी नागरिक गौरव चौधरी को फोन के माध्यम से बता दी गयी है व उन्होंने हल्का पटवारी को रिपोर्ट तैयार कर भेजने की बात कही है।साथ ही कनिष्ठ अभियंता एनएच वैभव मेहता को भी इस विषय से अवगत करवाया गया तो उन्होंने बताया कि जल्द ही इस समस्या के निजात दिलवा दी जाएगी ,भारी बरसात के चलते काफी नुकसान हुआ है अतः उच्च अधिकारियों को सभी विषयों से अवगत करवा दिया जाएगा।