ग्राम सुधार समिति भदसिं द्वारा मोक्ष धाम में किया पौधरोपण
अजय शर्मा भराड़ी--
ग्राम सुधार समिति प्रधान विष्णु शंकर अब तक लगवा चुके है 30 से अधिक पीपल व वट वृक्ष के पौधे।
पर्यावरण को सरंक्षित करने व हरा भरा रखना हम सभी का कर्तव्य है,उसी कड़ी में शानिवार को मोक्ष धाम भदसिं लढ़यानी में ग्राम सुधार समिति द्वारा पीपल ,वट ,बिल ,आँवला के पौधे समिति सदस्यों व ग्रामीणों ने मिलकर लगाए।ग्राम सुधार समिति प्रधान ने बताया कि उन्होंने अभी तक ग्रामीणों के सहयोग से 30 के करीब पीपल ,वट ,आंवला व बिल के पौधे अभी तक लगा चुके है
,उन्होंने कहा कि पर्यावरण सरंक्षण करना हम सभी का कर्तव्य है और हर व्यक्ति को एक एक पौधा लगाना चाहिए और उसको एक बच्चे की तरह पालना चाहिए।इस अवसर पर ग्राम पंचायत गतवाड़ उप प्रधान अजय शर्मा, वार्ड सदस्य बनिता शर्मा,सूबेदार जगत राम,डॉ जगदीश चंद्र, नंद लाल,सोमनाथ ,राम अवतार,जगदीश शर्मा,ओम प्रकाश,सुरेश शर्मा,संगीता शर्मा,बाबू राकेश कुमार ,रक्षा कपिल,प्रकाश चंद,कुसुम लता,परमानंद, राम स्वरूप,प्रमिला,विद्या देवी,वीना देवी,उमा देवी,राजेश कुमार,मनीष आदि उपस्थित रहे।