पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण अति आवश्यक : तीर्थराज
Type Here to Get Search Results !

पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण अति आवश्यक : तीर्थराज

Views

पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण अति आवश्यक : तीर्थराज 

सामाजिक कार्यो में सहभागी होकर जीवन को सार्थक बनाये : धर्माणी 

घुमारवीं 

भराड़ी में पौधरोपण कार्यक्रम में मुख्यअतिथि तीरथ राज धीमान सेवानिवृत डीएफओ उपस्तिथ रहे जन्होने कहा कि हमे अपनी सनातनी परम्परा को बचाने की जरूरत है जिस काम को संस्था किसी न किसी रूप में कर रही है । मेधावी बच्चो को समान्नित कर संस्था युवा पीढ़ी को प्रेरित करने का काम कर रही  है । उन्होंने कहा पढ़ाई के साथ साथ संस्कार बहुत जरूरी है  बिना संस्कार के जीवन कुछ भी नही है । कार्यक्रम अध्यक्ष किशन लाल ठाकुर ने कहा कि संस्था समाज के लिये बहुत बड़ा काम कर रही है अपने काम, नोकरी के अलावा हम समाज को भी योगदान देना बहुत जरूरी है । पौधरोपण को  जीवन का हिसा बनाना चाहिए और पेड़ लगाने से जरूरी पेड़ को बचाना है । हमे पौधा लगते समय फ़ोटो नही , संरक्षण कर जब पौधा पेड़ बन जाये तो सेल्फी ले । 
                          सामाजिक कार्यो में सहभागी होकर जीवन को सार्थक बनाये ये बात संस्था के संस्थापक महेंद्र धर्माणी कहते हुए कहा कि हमे आने वाली युवा पीढ़ी को नशे से बचना बहुत जरूरी हो गया है जिसपर हमे अपनी भूमिका निभानी होगी । संस्था भी नशे के लिये अभियान चलाने जा रही है । सफलता के साथ हमे सार्थक होना जरूरी है । 

पर्यावरण संरक्षण के लिए युवा पीढ़ी कर रही भरपूर सहयोग 

संस्था के अध्यक्ष कुंदन रतवान ने बताया कि संस्था ने  संस्कार उत्सव में 120 मेधावी बच्चों को औषधीय पौधे प्रदान किए थे और उनसे आग्रह किया था कि पौधा लगाने के साथ-साथ अपनी सेल्फी भी संस्था के ग्रुप में शेयर करें । करीब 100 बच्चों ने पौधारोपण कर सेल्फी के साथ अपना फोटो भेजा है । इसके साथ ही बच्चों से उन पौधों का संरक्षण करने की अपील भी की है जिससे पर्यावरण संरक्षण को बल मिलेगा ।

 
पौधारोपण के साथ संरक्षण अति आवश्यक

महेंद्र धर्मानी ने कहा कि संस्था पौधारोपण के साथ-साथ पौधों की देखभाल पर भी काम कर रही है पिछले कुछ वर्षों में जहाँ जहाँ पौधारोपण हुआ है   उन स्थलों पर जाकर पौधों का संरक्षण भी कर रही है जिसका परिणाम अब सामने निकलकर आने लगा है जिनमें टकरेडा , गाहर तथा अन्य कई जगहों पर किये पौधरोपण के छोटे छोटे पौधों ने अब पेड़ बन गए है । 
             
                      इस मौके पर लढयानी पंचायत के उपप्रधान अजय शर्मा ,जे के शर्मा सचिव ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन,सुरेश शर्मा, भ्रह्म नंद, जगदीश शर्मा, कर्म चंद, महिला मंडल सचिव संतोष शर्मा, वार्ड सदस्य शशि धीमान, नंद लाल , संस्था के महासचिव डॉ तिलक राजधर्माणी, सुनील शर्मा, परवीन शर्मा,  बांके बिहारी, धर्मपाल, आँचल, सभाष शर्मा, रविकांत, धर्मपाल, विशाल, राजेन्द्र,  आदि उपस्थित रहे ।


".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad