Himachal News: बारिश से किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर दरकी पहाड़ी, वन-वे हुआ ट्रैफिक, डैहर में घरों में घुसा पानी
Type Here to Get Search Results !

Himachal News: बारिश से किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर दरकी पहाड़ी, वन-वे हुआ ट्रैफिक, डैहर में घरों में घुसा पानी

Views
.
Himachal News: बारिश से किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर दरकी पहाड़ी, वन-वे हुआ ट्रैफिक, डैहर में घरों में घुसा पानी


प्री-मानसून की पहली बारिश से सुंदरनगर उपमंडल में निर्माणाधीन किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर टनल नंबर-5 के मुहाने पर शुक्रवार देर रात पहाड़ी दरकने से मलबा सड़क पर आने से ट्रैफिक वन-वे हो गया है। भारी बारिश से डैहर क्षेत्र में नाले का पानी एक घर में घुस गया और अंदर रखा सामान भी खराब हो गया। खेतों में भी पानी घुस गया। इसके अलावा जिला हमीरपुर और नाहन में भी सुबह जोरदार बारिश हुई। प्रदेश में शनिवार को मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। रविवार और सोमवार को भारी बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट है। इसी दौरान प्रदेश में मानसून के प्रवेश करने के आसार हैं। शुक्रवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बादल छाए रहे। बारिश नहीं होने से मौसम में उमस बढ़ गई है। लाहौल के जाहलमा नाले का जलस्तर बढ़ने से जोबरंग गांव से नीचे नदी झील में तब्दील हो गई है


शुक्रवार को प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर आकर स्थिति का जायजा लिया। केलांग-उदयपुर मार्ग वीरवार को रांगवे नाला में पानी का जलस्तर बढ़ने से यह करीब 10 घंटे यातायात के लिए बंद रहा। वीरवार देर शाम सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने नाला बहाली का काम रोक दिया था। शुक्रवार सुबह बीआरओ ने दो मशीनें सड़क बहाली में लगाईं। शुक्रवार सुबह 6:34 बजे सड़क को यातायात के लिए बहाल किया गया। बारिश और अंधड़ के चलते वीरवार रात को जिला मंडी के नाचन और सराज उपमंडलों में पेड़ गिरने से बिजली लाइनें क्षतिग्रस्त हुई हैं। शुक्रवार को ऊना में अधिकतम तापमान 35.6, मंडी-हमीरपुर में 34.1, बिलासपुर में 34.0, चंबा में 33.9, कांगड़ा में 33.6, सोलन में 30.0, नाहन में 28.0 और शिमला में 25.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।

पानी के तेज बहाव में बही कार, लोगों ने लगाया जाम

बिलासपुर जिले में शुक्रवार सुबह हुई बारिश के तेज बहाव में दधोल के लाड़ पुल के समीप खड़ी लड़ा गांव के सुशील की कार बह गई। बारिश के कारण नाले में आए पानी के तेज बहाव के कार कुछ दूरी पर पुली पर जा अटकी। स्थानीय लोगों ने सड़क निर्माण कर रही कंपनी के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। लोगों ने बारिश में जाम लगाकर सड़क को बंद कर दिया। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद सड़क को खुलवाया गया।



".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad