Bilaspur News: 29 वर्ष में भी पक्की नहीं हो सकी सड़क, ठेकेदार ने अधूरा छोड़ा कार्य
सदर विधानसभा क्षेत्र की मोरसिंघी और पटेर पंचायतों को जोड़ने वाली सड़क पर 29 साल के बाद भी टारिंग नहीं हो सकी है। गांव मसधाण से वर्ष 1994 में सड़क निकाली गई थी। सड़क बनाने के 29 साल बाद जून 2021 में मसधाण, बाह रणौता, टिक्कर कसौलियां सड़क की टारिंग का कार्य शुरू हुआ था। मगर ठेकेदार ने बीच में ही कार्य छोड़ दिया, जिससे सड़क पक्की नहीं हो सकी।
मसधाण, बाह रणौता, टिक्कर कसौलियां सड़क को पक्का करने के लिए 3.20 करोड़ रुपये का टेंडर हुआ था। ठेकेदार ने पहले सड़क की टारिंग का कार्य शुरू किया और उसके बाद बीच में ही अधूरा छोड़ कर चला गया। इसके बाद मसधाण, बाह-रणौता सड़क का टेंडर दोबारा हुआ। ठेकेदार ने सड़क पर सोलिंग डाली, जो बारिश में बह गई। वहीं, साढ़े चार किलोमीटर लंबी सड़क का मात्र दो किलोमीटर का हिस्सा ही पक्का हो सका है।
ग्रामीणों में सुरेश कुमार, प्रकाश चंद, राधे श्याम, मनोहर लाल, राकेश कुमार, रंजना कुमारी, कुसुम लता और अन्यों ने लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि शीघ्र सड़क की टारिंग करवाई जाए, ताकि गांव के लिए बस सुविधा शुरू हो सके। पटेर पंचायत के पूर्व प्रधान सुरेश कुमार ने कहा कि करीब दो साल से सड़क की टारिंग का कार्य बंद पड़ा है। सड़क के किनारे नालियों और डंगों का काम भी अधूरा है। विभाग शीघ्र सड़क के कार्य को पूरा करे, ताकि जनता को लाभ मिल सके।