मुख्यमंत्री आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भराड़ी में आज विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया
अजय शर्मा भराड़ी---///
उपतहसील भराड़ी के अंतर्गत आने वाले मुख्यमंत्री आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भराड़ी में आज विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया | इस अवसर पर वन विभाग से आए ए० सी० एफ० प्रदीप ठाकुर जी ने बच्चों की सर्वाधित किया व पर्यावरण संरक्षण शपथ के साथ-साथ सामाजिक जागरूकता हेतु अपनी अगुआई में रैली का भी आयोजन किया । जिसमें एन एस एस ,एन सी सी, इको क्लब, स्कॉट & गाइड के साथ- साथ सभी विद्यार्थियों व सभी स्टाफ सदस्यों ने भाग लिया। प्रधानाचार्य सुभाष कौशल ने भी बच्चों को संबोधित कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुक किया और वन विभाग से आए सभी गणमान्यों का भी अपने बहुमूल्य समय व सम्बोधन के लिए धन्यवाद किया।