वायुसेना में फ्लाइंग अफसर बने अनमोल सिंह कौंडल का स्कूल पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत
मिनर्वा स्कूल घुमारवीं से पहली से जमा दो कक्षा तक की पढ़ाई उतीर्ण कर चुके अनमोल सिंह कौंडल भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग अफसर बने हैं। उनकी इस उपलब्धि पर स्कूल प्रबंधन द्वारा उन्हें स्कूल में आयोजित एक सादे समारोह के दौरान भव्य स्वागत किया और उन्हें सम्मानित किया गया।
परवेश चंदेल ने कहा कि अनमोल ने अपना ही नहीं अपितु स्कूल, अपने माता पिता व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। स्कूल प्रधानाचार्य परवेश चंदेल ने शॉल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया। चंदेल ने बताया कि ग्राम पंचायत कुठेड़ा के जोल्पलाखी गांव के अनमोल सिंह कौंडल ने मिनर्वा स्कूल में जमा दो तक की पढ़ाई पूरी की है। अब वह भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग अफसर बने हैं। वह आईएएफ अकादमी हैदराबाद से भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग अफसर के रूप में सेवा देंगे। अनमोल 2022 से ऑफिसर्ज ट्रेनिंग हैदराबाद से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे और अब पासआउट हुए निकले हैं।
अब वायुसेना में वह परमानेंट कमीशन के लिए चयनित होने पर जुलाई, 2023 से हैदराबाद में फ्लाइंग अफसर का प्रशिक्षण प्राप्त करके देश सेवा के लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अनमोल एनआईटी हमीरपुर के लिए सलेक्ट हुए थे। वहीं से वह एनडीए में भी सलेक्ट हो गए। नेशनल डिफेंस अकादमी खड्गवाशला महाराष्ट्र पुणे में तीन साल की ट्रेनिंग ली। अब अनमोल हैदराबाद में ट्रेनिंग लेने के बाद वेस्ट बंगाल में सेवाएं देंगे।
अनमोल के पिता बलबीर सिंह कौंडल भी भारतीय सेना से कैप्टन के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं, जबकि रंजना कौंडल माता गृहिणी हैं। परवेश चंदेल ने परिजनों को बधाई देते हुए अनमोल को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर स्टडी सर्कल के प्रबंधक राकेश चंदेल व वाइस प्रिंसीपल विनय मौजूद रहे।