जेजवीं में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जेजवीं में 21जून 2023 को धूमधाम से योग दिवस मनाया गया। प्रधानाचार्या रेखा शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों एवं अध्यापकों ने योग किया। आयुष विभाग से आए योगाचार्य पंकज व पूजा कुमारी ने विद्यर्थियों को विभिन्न योगासन करवाये तथा विद्यर्थियों को योग के बारे में बताया। विद्यार्थियों ने भाषण के माध्यम से योग से होने वाले फायदों से अवगत करवाया । प्रधानाचार्या रेखा शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा की हमारे जीवन में योग बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है, क्योंकि जो व्यक्ति हर रोज योग करता है बीमारियां उससे कोसों दूर रहती है इसलिए हम सबको अपने जीवन को स्वस्थ बनाने के लिए योग करना चाहिए ताकि हम बीमारियों की चपेट से दूर रहे। प्रधानाचार्या ने विश्व संगीत दिवस पर भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर विद्यालय में भण्डारे का आयोजन किया गया तथा सभी विद्यार्थियों को खाना खिलाया गया।