भराड़ी-घर में पंखे से लटकी मिली नवविवाहिता ,महिला की करीब दो माह पहले हुई थी शादी
भराड़ी थाना के घंडालवीं कस्बे में एक नवविवाहिता महिला अपने घर में पंखे से लटकी हुई मिली। विवाहिता ने आत्महत्या की है या मौत के अन्य कारण रहे, इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है । मृतिका की शादी अभी दो माह पहले ही हुई थी। मृतिका का मायका भराड़ी के नजदीक बेपड गांव में है।
जानकारी के मुताबिक शनिवार को मनु देवी ( 21 ) का शव घर में पंखे से लटका हुआ मिला। घर के सदस्यों ने जब महिला को पंखे से लटका देखा तो ससुराल वाले उसे फंदे से उतारकर भराड़ी असपताल ले गए, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की सूचना के आधार पर भराड़ी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
इसी दौरान मृतिका के मायके पक्ष के लोग भी अस्पताल पहुंच गए। भराड़ी अस्पताल में पहुंचे मृतिका के मायके वालों ने हत्या का शक जाहिर किया है। मायके वालों ने कहा कि मनु देवी के साथ ससुराल में अक्सर मारपीट होती थी। डीएसपी घुमारवी चंद्रपाल ने कहा कि शव कब्जे में ले लिया गया है। पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह पता चल पाएगी। मामले की जांच जारी है।