आसमानी बिजली गिरने से 150 भेड़-बकरियों की मौत, भेड़पालक भी झुलसा
घोड़िल जोत में गत रात आसमानी बिजली गिरने से 150 भेड़-बकरियों की मौत हो गई, वहीं भेड़पालक भी इस हादसे में बुरी तरह से झुलस गया है। भेड़पालक को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू लाया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। जानकारी के अनुसार मणिकर्ण नगरी के ठीक ऊपर गाड़गी की पहाड़ियों पर घोड़िल जोत में यह घटना हुई है। इलाके के भेड़पालक अपनी भेड़-बकरियों को चराने के लिए इस जोत में ले जाते हैं। सोनू नामक भेड़पालक भी वहीं का रहने वाला है। घटना में भेड़पालक को लाखों रुपए का नुक्सान हुआ है। एसडीएम विकास शुक्ला ने कहा कि टीम नुक्सान का जायजा लेगी तथा प्रभावित को हरसंभव सहायता मिलेगी। उधर, एएसपी आशीष शर्मा ने कहा कि मणिकर्ण की पहाड़ियों में यह घटना हुई है। भेड़पालक का कुल्लू अस्पताल में उपचार चल रहा है।