जानिए कौन हैं “हिमाचल के परदादा जी”, 112 साल की उम्र में तीसरी बार आए दांत…
Type Here to Get Search Results !

जानिए कौन हैं “हिमाचल के परदादा जी”, 112 साल की उम्र में तीसरी बार आए दांत…

Views

जानिए कौन हैं “हिमाचल के परदादा जी”, 112 साल की उम्र में तीसरी बार आए दांत…

मौजूदा परिदृश्य में 100 वर्ष की उम्र काल्पनिक बात लगती है। शायद आप विश्वास न करें, 112 साल का शख्स ‘खड़कू राम’ (Khadku Ram) के तीसरी बार दांत निकल आए हैं। बेशक ही परदादा जी के बाल सफेद हो गए हैं, लेकिन मूंछे वैसे की वैसी हैं, जो जवानी के टाइम में हुआ करती थी। 

हालांकि, ये कहना थोड़ा कठिन है, खड़कू राम हिमाचल प्रदेश के सबसे उम्रदराज बुजुर्ग हैं, लेकिन यदि उन्हें ‘हिमाचल के परदादा’ (Himachal Ke Pardada Ji) की संज्ञा दे दी जाए तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होनी चाहिए। वो आज भी शारीरिक तौर पर पूरी तरह से स्वस्थ हैं। दरअसल, 112 वर्षीय खड़कू राम के तीसरी बार दांत निकलने की खासी चर्चा रही।

प्रतिनिधि ने जनपद के भोरंज उपमंडल के ‘जाड़’ में पहुंच कर पाया कि खड़कू राम दिनचर्या के कार्यों में मशगूल थे। 1 जनवरी 1911 को जन्में खड़कू राम ने खान पान को लेकर पूछे गए सवाल पर बड़ा दिलचस्प जवाब दिया। बोले, खानपान पर कोई पाबंदी नहीं होनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि खड़कू राम की पत्नी की उम्र भी 90 साल हो चुकी है। विशेष बातचीत के दौरान खड़कू राम ने कहा कि मुझे तीसरी बार दांत आ चुके हैं।

    दिलचस्प बात ये भी है कि खड़कू राम इस उम्र में भी खेती-बाड़ी का कार्य करते हैं। सुनने में भी कोई बाधा नहीं आती। उनका कहना है कि मेरे बाल भले ही सफेद हो गए हैं, लेकिन मूंछे युवावस्था की तरह ही हैं। दद्दू की आंखों की नजर कमजोर हुई है। स्वस्थ जीवन के मूलमंत्र पर खड़कू राम कहते हैं कि घर का कार्य न छोड़ें, सुबह जल्दी उठें, सादे भोजन का सेवन करें। खुद के खेतों में उगे अनाज का सेवन सबसे बेहतर है।

      खड़कू राम ने बताया कि जीवन में कभी भी बीमारी नहीं लगी। डाॅक्टर की कभी जरूरत नहीं पड़ी। गौरतलब है कि हाल ही के विधानसभा चुनाव में परदादा जी ने पैदल जाकर मताधिकार का इस्तेमाल किया था।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad