HAS अंशु चंदेल का पूरे प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल करना गर्व का पल --परवेश चंदेल
--स्कूल पहुंचने पर "अंशु चंदेल" का स्कूल प्रबंधन ने किया भव्य स्वागत ,
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की एचएएस परीक्षा में पूरे प्रदेश में दूसरा रैंक हासिल कर नाम रोशन करने वाली मिनर्वा वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल घुमारवीं की छात्रा अंशु चंदेल को मंगलवार को स्कूल में पहुंचने पर "प्राइड ऑफ मिनर्वा अवार्ड" से सम्मानित किया गया। अंशु चंदेल का स्कूल में पहुंचने पर स्टाफ ने उन्हें फूल देकर उनका स्वागत किया। छा़त्रा की उपलब्धि से गदगद स्कूल प्रबंधन ने सादा समारोह आयोजित किया।
समारोह में अंशु चंदेल व उनके माता-पिता के साथ भाई को भी सम्मानित किया गया। स्कूल के प्रिंसीपल प्रवेश चंदेल व स्टाफ ने अंशु चंदेल का मुंह मीठा करवाकर खुशी का इजहार किया।
अंशु चंदेल ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय माता-पिता व शिक्षकों को दिया। उन्होंने युवाओं को लक्ष्य व टाइम टेबल निर्धारित कर कडी मेहनत करने का आह्वान किया। अंशु चंदेल ने बताया कि उन्होंने कोरोना काल में प्रशासनिक अधिकारियों को जनसेवा करते हुए देखा। जिससे प्रभावित होकर उन्होंने यह क्षेत्र चुना है।
प्रिंसीपल प्रवेश चंदेल ने कहा कि उनके स्कूल की छात्रा अंशु चंदेल द्वारा एचएएस की परीक्षा में पूरे प्रदेश में दूसरा रैंक हासिल करना गर्व का विषय है। उनका प्रयास रहता है कि वह स्कूल में बेहतर से बेहतर सुविधा प्रदान करें , जिससे बच्चे ऐसी सफलता हासिल कर सके।
उन्होंने कहा कि अंशु चंदेल द्वारा एचएएस की परीक्षा पास करने से स्कूल के दूसरे छात्रों को ही नहीं, बल्कि प्रदेश भर के बच्चों को प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने बच्चों को अंशु चंदेल से प्रेरणा लेने का आह्वान किया है। प्रधानाचार्य प्रवेश चंदेल ने इस उपलब्धि के लिए अंशु चंदेल तथा उनके अभिभावकों को बधाई दी।
जानकारी के मुताबिक अंशु चंदेल ने हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की एचएएस परीक्षा प्रदेश में दूसरा रैंक प्राप्त जिला का नाम रोशन किया है।
अंशु ने अपनी जमा एक से लेकर जमा दो कक्षा की पढ़ाई मिनर्वा स्कूल घुमारवीं से उतीर्ण की है। बिलासपुर जिले के बैरी दडोला गांव की बेटी अंशु चंदेल के पिता कुलदीप सिंह परवाणू में फायर ब्रिगेड विभाग में कार्यरत हैं जबकि माता राज कुमारी गृहणी हैं। जिन्हें मंगलवार को स्कूल में सादे समारोह में सम्मानित किया गया।
इस मौके पर विनय शर्मा, मदन कुमार व स्टाफ सहित अंशु चंदेल का परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।